सौतेले चाचा से बेटी की शादी कराने की कोशिश करने वाला पिता गिरफ्तार

मिदनापुर के झापरारा गांव की घटना ने मचाई सनसनी
एआई फोटो
एआई फोटोMunmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग थाना अंतर्गत बलपाई ग्राम पंचायत के झापरारा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 20 साल की युवती की शादी उसके 38 वर्षीय सौतेले चाचा से कराने की कोशिश उसके ही पिता द्वारा की जा रही थी। युवती ने इस ज़बरदस्ती शादी की योजना का विरोध किया और पुलिस को शिकायत देकर अपने पिता को गिरफ्तार करवाया। इस खबर के फैलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मामले की पड़ताल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देबेंद्रनाथ घरा झापरारा गांव में रहते हैं। उनकी पहली पत्नी की लगभग आठ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने मोहाड़ के खिरिसोटोला इलाके की एक महिला से दूसरी शादी की। देबेंद्रनाथ की पहली शादी से दो बेटियाँ हैं, जिनमें सबसे बड़ी की उम्र 20 वर्ष है। कुछ समय से उनकी सबसे बड़ी बेटी की शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ीं। बताया गया कि देबेंद्रनाथ अपनी सबसे बड़ी बेटी की शादी अपने सौतेले चाचा से करवाने की कोशिश कर रहा था।

युवती ने पुलिस में दी शिकायत
युवती को जब एहसास हुआ कि उसकी मर्जी के बिना शादी की योजना बनाई जा रही है, तो उसने सीधे सबंग पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने देबेंद्रनाथ को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पिता ने अपनी बेटी की मर्जी के खिलाफ ऐसी ज़बरदस्ती शादी कराने की योजना क्यों बनाई।

पुलिस कार्रवाई और न्यायालय में पेशी
देबेंद्रनाथ को गिरफ्तार करने के बाद उसे ज़िला अदालत में पेश किया गया। इस मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जब तक पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक उचित कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने युवती की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए हैं ताकि उसे कोई खतरा न हो।

समाज में चिंता का विषय
यह घटना परिवारिक और सामाजिक स्तर पर चिंता का विषय बनी हुई है। बाल विवाह और जबरन विवाह को लेकर देशभर में कड़े कानून हैं, परन्तु इस तरह की घटनाएं अभी भी कहीं न कहीं सामने आती रहती हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की, जिससे प्रभावित युवती को न्याय दिलाने की उम्मीद बढ़ी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in