

कोलकाता : महानगर में एक 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना आनंदपुर थानांतर्गत ईएम बाईपास के पास एक फ्लैट की है। अभियुक्त युवक भी इंजीनियरिंग का छात्र है और घटना के बाद से फरार है। वह पीड़िता की रूममेट का प्रेमी भी है। पीड़िता सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना गोपनीय बयान दर्ज कराएगी।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना 26 सितंबर, चतुर्थी की शाम को हुई। पीड़िता ने बताया कि आरोपित अपनी प्रेमिका का सामान लेने के बहाने उसके कमरे में आया। वहां उसने कथित तौर पर पीड़िता को शराब पीने के लिए मजबूर किया और फिर उसका यौन शोषण किया। झारखंड की रहने वाली पीड़िता ने डर के कारण शुरुआत में पुलिस से संपर्क नहीं किया। अपने माता-पिता को घटना की जानकारी देने के बाद, उसने बुधवार को आनंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपित कोलकाता का निवासी है और वर्तमान में फरार है। पुलिस उसकी तलाश में गहन छानबीन कर रही है और पीड़िता की रूममेट की संभावित संलिप्तता की भी जांच कर रही है। पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि 26 सितंबर की रात वह एक दोस्त के साथ दुर्गा पंडाल देखने गयी थी, जिसके कारण उसकी रूममेट अकेली थी। अगली सुबह, रूममेट अपने प्रेमी के साथ पंडाल देखने गई और फिर बिहार जाने के लिए रेलवे स्टेशन रवाना हो गई। पीड़िता ने बताया कि रूममेट के जाने के लगभग दो घंटे बाद आरोपित आया और सामान लेने की बात कही। उसने भरोसा करके उसे अंदर आने दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और फिर उसका बलात्कार किया। होश में आने पर पीड़िता को घटना का अहसास हुआ। उसने दावा किया कि आरोपित ने उसे धमकी दी कि वह इसकी शिकायत न करे और उसे जबरन झारखंड भेज दिया।
शुरुआत में डर के कारण चुप रही पीड़िता ने बाद में अपने परिवार को बताया, जिन्होंने उसे पुलिस में शिकायत करने के लिए प्रेरित किया। वह कोलकाता लौटी और बुधवार को शिकायत दर्ज करायी। उसी रात उसका मेडिकल परीक्षण और पुलिस बयान दर्ज किया गया।