दिवाली पर राज्य में इतनी बढ़ी बिजली की खपत

आवेदन और खपत ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, 7900 मेगावॉट तक पहुंची खपत
दिवाली पर राज्य में इतनी बढ़ी बिजली की खपत
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दिवाली यानी रोशनी का त्योहार। हर कोई घर का कोना कोना रोशन करता है। घरों में सजावट और लाइटिंग की जाती है। दिवाली के दिन राज्य में बिजली की खपत अन्य दिनों की तुलना में बढ़ गयी। दिवाली के दिन करीब 166 से 200 मेगावॉट अधिक बिजली की खपत हुई। यह डब्ल्यूबीएसईडीसीएल क्षेत्र का है। हालांकि सीईएससी क्षेत्र 1800 मेगावॉट तक खपत रही। राज्य के विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामान्य दिनों जहां 7700 मेगावॉट के आसपास बिजली खपत रहती है (हालांकि बदलाव मौसम पर निर्भर करता है) वहीं दिवाली के दिन यह बढ़कर करीब 7900 मेगावॉट तक पहुंच गयी। पिछले साल बिजली खपत का आंकड़ा भी कुछ इसी तरह रहा।

बिजली विभाग की तैयारी : राज्य के बिजली विभाग ने इन त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की थीं। तकनीकी स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती, मोबाइल वैन और हेल्पलाइन नंबर जैसी व्यवस्थाओं के चलते किसी भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोई बिजली संकट नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया हमारी टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही थीं। कहीं भी लोड बढ़ने की स्थिति में तुरंत एक्शन लिया गया। हम त्योहारों में लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कालीपूजा के लिए रिकॉर्ड आवेदन

इस बार कालीपूजा के लिए 24,351 आवेदन प्राप्त हुए

पिछले वर्ष यह आंकड़ा 22,485 था

पिछले साल की तुलना में इस बार आवेदन अधिक

यह आंकड़ा दर्शाता है कि राज्य में कालीपूजा के आयोजन में वृद्धि हुई है। स्थानीय क्लबों में कालीपूजा को लेकर उत्साह बढ़ा है। इस साल काफी ज्यादा नये कनेक्शन की मांग देखी गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in