Durga Puja 2024 : मार्केट ने पकड़ी रफ्तार, पूजा मूड में धीरे-धीरे आ रहे हैं लोग | Sanmarg

Durga Puja 2024 : मार्केट ने पकड़ी रफ्तार, पूजा मूड में धीरे-धीरे आ रहे हैं लोग

एफएण्डबी में फुटफॉल व बिक्री 30% तक बढ़ी

कोलकाता : पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है और दुर्गा पूजा में गिने-चुने दिन ही बाकी रह गये हैं। कुछ दिनों पहले तक यूं लग रहा था जैसे इस बार दुर्गा पूजा की रौनक ही नहीं दिखने वाली है। आरजी कर की घटना को लेकर लगातार चल रहे आंदोलन व विरोध-प्रदर्शनों के बीच न्यू मार्केट, हाथीबागान, गरियाहाट जैसे मार्केट से लेकर शॉपिंग मॉल्स तक में लोगों की भीड़ काफी कम हो रही थी। इससे व्यवसायी भी काफी परेशान थे। हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने आंशिक रूप से आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी है और इसके साथ ही रैलियों व प्रदर्शनों की संख्या भी कम हो गयी है। ऐसे में दुर्गा पूजा से पहले अब एक बार फिर मार्केट ने थोड़ी रफ्तार तो पकड़ी है, लेकिन अब भी लोग पूरी तरह दुर्गा पूजा के मूड में नहीं आये हैं।

शॉपिंग हब में बढ़ा फुटफॉल

आंदोलन का केंद्र रहे आरजी कर के पास ही हाथीबागान मार्केट है जहां दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ होती है। पिछले 40 दिनों से आंदोलन के कारण हाथीबागान मार्केट में लोग नहीं आ रहे थे। ट्रैफिक जाम में फंसने की आशंका से लोग इस मार्केट का रुख ही नहीं कर रहे थे, लेकिन शनिवार को यहां थोड़ी भीड़ उमड़ी। हाथीबागान हॉकर्स यूनियन के अमल साहा ने बताया, ‘शनिवार को ही थोड़ा फुटफॉल हुआ है। हालांकि आंशिक आंदोलन वापस लिये जाने के बाद अब उम्मीद है कि ग्राहकों की संख्या यहां बढ़ेगी।’

अब भी नहीं आ रहे बांग्लादेशी लोग : न्यू मार्केट में बांग्लादेश से आये लोगों की जो भीड़ होती थी, वह अब भी नहीं हो रही है। हालांकि ग्राहकों की भीड़ यहां कुछ बढ़ी है। एस. एस. हॉग मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक गुप्ता ने कहा, ‘पिछले शनिवार और रविवार को फुटफॉल बढ़ा था, लेकिन सोमवार से फिर लोग कम हो गये थे। हालांकि गुरुवार से फिर फुटफॉल बढ़ा है जो शनिवार को भी ठीक रहा।’

पूजा शॉपिंग चालू हुई मगर वह भीड़ नहीं : पूजा शॉपिंग तो चालू हुई है, लेकिन अब भी वह भीड़ नहीं देखी जा रही है। साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनमोहन बागड़ी ने बताया, ‘संभवतः लोग सैलरी और बोनस का इंतजार कर रहे हैं। अब भी दुर्गा पूजा वाली भीड़ शॉपिंग के लिए नहीं देखी जा रही है। पिछले दिनों की तुलना में भीड़ थोड़ी बढ़ी जरूर है, लेकिन लोग अब भी पूजा मूड में नहीं आये हैं। एक-दो दिनों के बाद स्थिति और स्पष्ट हाे सकती है।’

फूड एण्ड बिवरेज में हुई अच्छी बिक्री

एफएण्डबी यानी फूड एण्ड बिवरेज में फुटफॉल व बिक्री दोनों बढ़ी है। इस बारे में फेडरेशन ऑफ होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के प्रेसिडेंट सुदेश पोद्दार के अनुसार, ‘गत 10 अगस्त के बाद शनिवार को काफी अच्छा फुटफॉल रहा। यह दिन पूरे महीने में सबसे अधिक बिक्री व फुटफॉल वाला दिन रहा। पिछले काफी समय से बारिश व प्रदर्शनों के कारण बिक्री व फुटफॉल काफी कम हो गया था। अब लोग पूजा के मूड में लौट रहे हैं। शनिवार को टेबल बुकिंग भी काफी अच्छी हुई। बिक्री और फुटफाॅल दोनाें ही 25 से 30% तक बढ़ा है।’ ●

Visited 681 times, 20 visit(s) today
शेयर करे
0
1

Leave a Reply

ऊपर