

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जैसे-जैसे 20 अक्टूबर को दिवाली और काली पूजा नजदीक आ रही है, कोलकाता के बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। खास तौर पर मध्य कोलकाता के प्रमुख बाजारों चांदनी चौक, इजरा स्ट्रीट, तिरेट्टा मार्केट (पोद्दार कोर्ट के सामने), बड़ाबाजर और महात्मा गांधी रोड में इस सप्ताह से दुकानों के समय में विस्तार किया गया है। अब ये बाजार अगले दो सप्ताह तक रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।
बड़ाबाजर इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव ने बताया कि दिवाली बाजार अगले दो हफ्तों तक रविवार को भी खुला रहेगा। कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों से हज़ारों खरीदार दिवाली के लिए सजावटी सामग्री खरीदने इन इलाकों में आते हैं।
बाजारों में दीयों, रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों और सजावटी वस्तुओं की अस्थायी दुकानों की कतारें लग चुकी हैं। कलाकार स्ट्रीट पर लालटेन और झालरों की सजावट ने माहौल को और जगमगा दिया है।
इजरा स्ट्रीट के एक खुदरा विक्रेता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान बिक्री काफी अच्छी रही, और हमें उम्मीद है कि दिवाली में भी वैसा ही उत्साह देखने को मिलेगा। कई सामानों पर जीएसटी स्लैब में संशोधन के कारण कीमतें अब पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गई हैं, जिससे बिक्री में तेजी आ रही है। पोलक स्ट्रीट पर फेयरी लाइट्स और सजावटी सामान बेचने वाले दुकानदार ने कहा कि देर रात तक दुकानें खुलने से दफ्तर से लौटने वाले ग्राहकों को काफी सहूलियत होती है। वे बिना भीड़-भाड़ और जल्दबाज़ी के शांति से खरीदारी कर सकते हैं।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए व्यापारियों ने प्रशासन से यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। दिवाली से ठीक पहले बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों दोनों को असुविधा हो सकती है।