डायमंड हार्बर पुलिस की मानवीय पहल: जरूरतमंद बच्चों और असहायों के बीच बांटे नये वस्त्र

डायमंड हार्बर पुलिस के एएसपी जोनल मितुन कुमार दे असहाय बच्चों के बीच वस्त्र बांटते हुए
डायमंड हार्बर पुलिस के एएसपी जोनल मितुन कुमार दे असहाय बच्चों के बीच वस्त्र बांटते हुए
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

डायमंड हार्बर: डायमंड हार्बर के एएसपी जोनल कार्यालय में धूमधाम से श्रीश्री श्यामा काली पूजा एवं दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। यह पूजा पिछले 72 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है और इस बार इसका थीम ‘समाज के प्रति पुलिस की जिम्मेदारियां’ था। इस मौके पर पुलिस ने न केवल धार्मिक आयोजन किया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी मदद का संदेश दिया । इस वर्ष की खासियत यह रही कि एसएसपी जोनल मितुन कुमार दे के नेतृत्व में डायमंड हार्बर के 14 थाना क्षेत्रों के लगभग 1000 आवासीय वृद्धजनों और ईंट भट्ठों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के बीच नये वस्त्र और दोपहर का भोजन वितरित किया गया। यह पहल समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोग और पुलिस अधिकारी उत्साह के साथ इस सेवा कार्य में भाग लेने आए। लोगों ने पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया। एसएसपी मितुन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पुलिस और समाज के बीच विश्वास को मजबूत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जरूरतमंद परिवारों की मदद करना और खासकर ईंट भट्ठों में काम करने वाले परिवारों के बच्चों को स्कूल के लिए सहयोग प्रदान करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “यह पहल अमृत जैसा स्वाद देती है,” जो न केवल श्यामा पूजा की पावनता को बढ़ाती है, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को भी प्रबल करती है। इस प्रकार के आयोजन समाज के हर तबके को एक साथ जोड़ने का काम करते हैं और पुलिस की एक जिम्मेदार संस्था के रूप में छवि को और मजबूत करते हैं।

डायमंड हार्बर पुलिस की मिसाल

डायमंड हार्बर पुलिस की यह पहल अन्य स्थानों के लिए भी एक मिसाल है, जो यह दिखाती है कि सेवा और समर्पण के जरिए समाज में खुशहाली लाई जा सकती है। इस कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया कि वे अपने स्तर पर भी जरूरतमंदों की मदद करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in