मध्य अंडमान में शिवापुरम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर मंडरा रहा खतरा

राष्ट्रीय राजमार्ग 4 की क्षतिग्रस्त सड़क का दृश्य
राष्ट्रीय राजमार्ग 4 की क्षतिग्रस्त सड़क का दृश्य
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : पंचायत शिवापुरम के अधिकार क्षेत्र में आने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 4 इस समय जर्जर स्थिति में है। सन्मार्ग से बातचीत में ग्राम पंचायत शिवापुरम के प्रधान वेंकटेश्वर राव ने बताया कि यह अत्यंत चिंता का विषय है कि प्रारंभिक विकास काल में निर्मित यह राष्ट्रीय राजमार्ग 4 वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है। वर्तमान में इस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। सड़क के बड़े हिस्से फिसलन भरे हो चुके हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग 4 रखरखाव टीम ने अस्थायी समाधान के रूप में मिट्टी डालकर पैचवर्क किया है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है और आम यात्रियों तथा स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है।

सबसे गंभीर बात यह है कि भूस्खलन के कारण कई जगह सड़क धंस गई है, जिससे भविष्य में और नुकसान की संभावना है। सड़क का वह हिस्सा जहां धंसाव हुआ है, उसके आसपास डायवर्जन बनाने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है, इसलिए तात्कालिक मरम्मत आवश्यक है। आगे राव ने बताया कि कार्तिक टिकरी के पास पंचवटी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति अत्यंत खतरनाक हो चुकी है और यह विशेषकर मानसून के दौरान जब जल प्रवाह बढ़ जाता है, तब जान-माल के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। प्रधान ने आग्रह किया कि कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण सड़क के धंसने या टूटने का जोखिम अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में भारी जनहानि या यातायात बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इस राष्ट्रीय राजमार्ग 4 की मरम्मत और सुरक्षा उपायों पर तुरंत ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। प्रधान वेंकटेश्वर राव ने बताया कि अंडमान के लोगों की निर्भरता इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर अत्यधिक है और इसी कारण उन्होंने हाल ही में उपायुक्त, उत्तर एवं मध्य अंडमान को पत्र लिखकर इस सड़क की तत्काल जांच करने और एनएचआईडीसीएल अधिकारियों को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है ताकि शीघ्र मरम्मत की जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in