बंगाल के करीब आया ‘मोंथा’ चक्रवात

जिलों में होगी भारी बारिश
बंगाल के करीब आया ‘मोंथा’ चक्रवात
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बंगाल पर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर पड़ेगा। चक्रवात के कारण 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी। जिलों में येलो से लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में स्थित मोंथा उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। आईएमडी ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान के गुरुवार तक निम्न दबाव में तब्दील होने के बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इसके कारण गुरुवार और शुक्रवार को मालदा, उत्तर तथा दक्षिण दिनाजपुर समेत उत्तर बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश (7 से 12 सेमी) होगी। अलीपुर मौसम विभाग ने चक्रवात के मद्देनजर विशेष बुलेटिन जारी की है। बुलेटिन में शुक्रवार तक उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल के जिलों में कैसा मौसम रहेगा इस बारे में बताया गया है। वैज्ञानिक एच आर विश्वास ने बताया कि बुधवार सुबह तक ओडिशा के दक्षिण तक मोंथा पहुंच जायेगा। इस तरह से बंगाल के करीब होगा।

29 अक्टूबर से 3 नंवबर तक मौसम रहेगा इस तरह

आज कोलकाता के कुछ हिस्से सहित दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिमी मिदनापुर, झा़ड़ग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (7-11 सेमी) होने की संभावना है। इसके अलावा, दक्षिण बंगाल के सभी जिलों व नार्थ बंगाल के मालदह, नार्थ दिनाजपुर व साउथ दिनाजपुर तथा जलपाईगुड़ी में एक या दो स्थानों पर तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

30 अक्टूबर को बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान और पुरुलिया जिले में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (07-11 सेमी) होने की संभावना है। इसके अलावा सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। नार्थ बंगाल के मालदह, नार्थ व साउथ दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग व दार्जिलिंग जिलों में गरज और तेज हवा के साथ बारिश होगी। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

31 अक्टूबर को बीरभूम , मुर्शिदाबाद व नदिया में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी जबकि नार्थ बंगाल में ऑरेंज अलर्ट है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (07-20 सेमी) की संभावना है। उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (07-11 सेमी) होने की संभावना है।

1, 2 व 3 नवंबर को साउथ बंगाल के जिलों में येलो अलर्ट नहीं है। हालांकि बारिश की संभावना है। नार्थ बंगाल में 1 नवंबर को अलीपुरदुआर और कूचबिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 और 3 नवंबर को अलर्ट नहीं है मगर सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है।

बंगाल पर संभावित प्रभाव

दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना।

बिजली गिरने की संभावना।

निचले इलाकों, अंडरपास सड़कों पर जल भराव और यातायात जाम की संभावना।

खेत में खड़ी फसलों को कुछ नुकसान हो सकता है।

सुझाये गये उपाय :

पेड़/बिजली के खंभों के नीचे शरण लेने से बचें और जल निकायों के संपर्क में आने से बचें।

भारी बारिश/गरज के साथ बौछारों के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

भूस्खलन और जलभराव की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in