राधाकृष्णन होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, 152 मतों से जीते

राजग उम्मीदवार को अपनी संख्या से 27 मत ज्यादा मिले, सबसे कम मत प्रतिशत से जीतने वाले उपराष्ट्रपति
cp_radhakrishnan_new_vp
सी पी राधाकृष्णन
Published on

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति एनडीए होंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि राधाकृणन को कुल 752 वैध मतों में से 452 मत हासिल हुए जबकि जस्टिस रेड्डी को कुल 300 मत मिले।

15 मत अवैध पाये गये

दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कुल 788 सांसद हैं जिसमें से सात सीटें अभी खाली हैं। कुल 781 मतों में से 767 वोट डाले गये जिसमें से 15 अवैध पाये गये। लोकसभा में फिलहाल कुल 542 सांसद हैं और राज्यसभा में 245 मनोनीत सांसदों की संख्या सात है। राजग के पास कुल 425 और ‘इंडिया’ के पास 324 सांसद हैं। राधाकृष्णन को अपनी संख्या से 27 मत अधिक मिले जबकि रेड्डी को अपने संख्या बल से 24 वोट कम मिले।

बीजद, बीआरएस ने चुनाव का बहिष्कार किया

तीन दलों ओडिशा के बीजू जनता दल , तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति और पंजाब के शिरोमणि अकाली दल और पंजाब के दो स्वतंत्र सांसदों अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा ने चुनाव का बहिष्कार किया। बीजद के 7, बीआरएस के 4 और शिरोमणि अकाली दल का एक सांसद हैं लेकिन युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी के कुल 11 सांसदों ने राजग उम्मीदवार के लिए मतदान किया। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक त्यागपत्र देने से खाली हुआ था।

1-1-09091-pti09_09_2025_000461b
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाईShahbaz Khan

राष्ट्रपति, पीएम और धनखड़ ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मो दी और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राधाकृष्णन को जीत की बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो सांविधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे।

सबसे कम मत प्रतिशत से जीत

इस चुनाव में चौंकाने वाली बात यह रही कि राधाकृष्णन को करीब 58.85 प्रतिशत वोट मिले, इसके बावजूद यह उपराष्ट्रपति पद के लिए पिछले 23 साल में किसी भी जीतने वाले नेता को मिला यह सबसे कम वोट प्रतिशत है। उनसे पहले यह रिकार्ड भाजपा नेता भैरों सिंह शेखावत के नाम था, जिन्हें 2002 के उपराष्ट्रपति चुनाव में करीब 60 फीसदी वोट मिले थे।

धनखड़ सबसे अधिक मत प्रतिशत से जीतने वाले उपराष्ट्रपति

देश के पिछले पांच उपराष्ट्रपतियों में सबसे अधिक मत प्रतिशत पाने वाले पिछले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे जिन्होंने 2022 में बतौर राजग के उम्मीदवार करीब 74.37 प्रतिशत मत पाकर विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को परास्त किया था। उनसे पहले यह रिकार्ड एम वेंकैया नायडू के नाम था, जिन्होंने बतौर राजग उम्मीदवार 67.89 प्रतिशत वोट हासिल कर विपक्ष के निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को हराया था। तीसरे नंबर पर संप्रग के प्रत्याशी हामिद अंसाारी हैं जिन्होंने अपनी दूसरी पाली में 67.31 प्रतिशत वोट हासिल कर राजग के जसवंत सिंह को हराया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in