18 दिसंबर को ‘बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’, मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन

उद्योगपति जनता के सामने रखेंगे अपनी सफलता की दास्तां
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता: चुनावी माहौल के बीच पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में उद्योगीकरण और निवेश के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को साझा करने के साथ ही भविष्य की दिशा तय करने जा रही है। इसी उद्देश्य से 18 दिसंबर को कोलकाता के धनधान्य प्रेक्षागृह में भव्य ‘बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी।

शुक्रवार को नवान्न में मुख्य सचिव डॉ. मनोज पंत की अध्यक्षता में हुई ‘सिनर्जी मीटिंग’ के बाद मुख्यमंत्री के मुख्य वित्तीय सलाहकार डॉ. अमित मित्रा ने बताया कि यह कॉन्क्लेव बंगाल के औद्योगिक विकास की दिशा में एक नयी पहल है। इस मंच पर देश और विदेश के शीर्ष उद्योगपति, निवेशक और कारोबारी समूह अपने अनुभव साझा करेंगे कि कैसे उन्होंने राज्य में निवेश किया, सफलता पायी और आगे की उनकी योजनाएं क्या हैं।

डॉ. मित्रा के अनुसार, यह कॉन्क्लेव निवेश, राजस्व सृजन और रोजगार के अवसरों को एक साथ जोड़ने का प्रयास है। इसमें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) और उत्तर बंगाल इंडस्ट्री मीट जैसी पिछली पहलों से मिली सफलताओं को भी प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य सरकार का मानना है कि जिन उद्योगपतियों ने बंगाल में निवेश किया है, वही जनता के सामने बताएंगे कि कितना रोजगार सृजित हुआ और भविष्य की योजनाएं क्या हैं।

विभिन्न सेक्टर जैसे मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और कृषि आधारित उद्योग में संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। सरकार का कहना है कि यह शिखर सम्मेलन (समिट) नहीं बल्कि निजी सभा (कॉन्क्लेव) है, जहां उद्योग जगत की वास्तविक उपलब्धियां सामने आएंगी। चुनाव से पहले यह कार्यक्रम सरकार के उस संदेश को और मजबूत करेगा कि बंगाल निवेश और औद्योगिक प्रगति के नये दौर में प्रवेश कर रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in