जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी बस में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। ताया जाता है कि बस में कुल 57 लोग सवार थे। हादसा इतका भीषण था कि बस में कई यात्रियों के शरीर पूरी तरह झुलस गये। शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। कुछ सवारियां तो कंकाल में तब्दील हो गयी। आग में झुलस करीब 16 लोगों, जिनमें 4 की हालत गंभीर बतायी जाती है, जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
देखते देखते आग का गोला बन गयी बस
अधिकारियों के अनुसार बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी अपराह्न करीब तीन बजे थईयात गांव के पास वार म्यूजियम के निकट उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और चालक ने बस को सड़क किनारे रोका हालांकि कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण बस आग का शिकार हुई। बस में आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। बस इतनी गरम हो गयी थी कि बचाव के लिए आये लोग झुलस यात्रियों को बाहर नहीं िनकाल पाये। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची गयी। तीन एम्बुलेंस में घायलों को जवाहर चिकित्सालय लाया गया, जिनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर पुलिस के साथ घटना स्थल पर सेना ने भी मोर्चा संभाला है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।