जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 15 की मौत

बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, 16 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया
14101-pti10_14_2025_000370b
थईयात गांव के पास वार म्यूजियम के निकट हुआ हादसा
Published on

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक निजी बस में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। ताया जाता है कि बस में कुल 57 लोग सवार थे। हादसा इतका भीषण था कि बस में कई यात्रियों के शरीर पूरी तरह झुलस गये। शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। कुछ सवारियां तो कंकाल में तब्दील हो गयी। आग में झुलस करीब 16 लोगों, जिनमें 4 की हालत गंभीर बतायी जाती है, जोधपुर रेफर कर दिया गया है।

14101-pti10_14_2025_000365b
आग पर काबू पाने की कोशिश

देखते देखते आग का गोला बन गयी बस

अधिकारियों के अनुसार बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी अपराह्न करीब तीन बजे थईयात गांव के पास वार म्यूजियम के निकट उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और चालक ने बस को सड़क किनारे रोका हालांकि कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण बस आग का शिकार हुई। बस में आग लगते ही चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। बस इतनी गरम हो गयी थी कि बचाव के लिए आये लोग झुलस यात्रियों को बाहर नहीं िनकाल पाये। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची गयी। तीन एम्बुलेंस में घायलों को जवाहर चिकित्सालय लाया गया, जिनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर पुलिस के साथ घटना स्थल पर सेना ने भी मोर्चा संभाला है।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in