शालबोनी में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 18 यात्री घायल

चिंगरीशोल इलाके में सड़क हादसे से मचा हड़कंप
एआई फोटो
एआई फोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के शालबनी के चिंगरीशोल इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 18 बस यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बचाकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, बस मिदनापुर से खातड़ा जा रही थी और भदुताला-लालगढ़ स्टेट हाईवे पर पीड़ाकाठा की ओर तेजी से बढ़ रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक ट्रक आ रहा था। चिंगरीशोल चेक पोस्ट पार करने के बाद जंगल वाली सड़क पर दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। बस में लगभग 35-40 यात्री सवार थे, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अंदर सवार 18 लोग घायल हो गए।

प्राथमिक उपचार और राहत कार्य
हादसे की सूचना पाते ही शालबनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को तुरंत सुरक्षित जगह पर पहुंचाकर प्राथमिक उपचार के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घायलों में से अधिकांश का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। कुछ की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस की जांच जारी
शालबनी पुलिस ने घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की अधिक गति और सड़क पर ट्रक की अनियंत्रित ड्राइविंग से यह दुर्घटना हुई हो सकती है। पुलिस ने ड्राइवरों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा इस बात को फिर से उजागर करता है कि मिदनापुर के स्टेट हाईवे पर गति नियंत्रण और यातायात नियमों का पालन कितना जरूरी है। दुर्घटना वाले इलाके में सड़क की स्थिति भी संदिग्ध बताई जा रही है, जिससे वाहन नियंत्रण मुश्किल हो जाता है। स्थानीय प्रशासन से भी सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने की मांग उठ रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in