

सन्मार्ग संवाददाता
बारासात: उत्तर 24 परगना के देगंगा इलाके में चोरी की एक ऐसी अनोखी और निंदनीय वारदात सामने आई है, जिसने स्थानीय निवासियों को हैरान कर दिया है। यहाँ छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर घरों में घुसकर चोरी करने वाली दो शातिर महिलाओं को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना मंगलवार को घटी, जिसके बाद इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल भी बन गया था।
आशा कर्मी का बंद घर बना निशाना
पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन महिला चोरों ने अपनी वारदात को अंजाम देने के लिए खास तौर पर उन घरों को निशाना बनाया, जहाँ उन्हें पता चलता था कि कोई मौजूद नहीं है। मंगलवार को, देगंगा ब्लॉक के सोहाई कुमारपुर गाँव में रहने वाली एक आशा कार्यकर्ता, सबीना बीबी के बंद घर को इन चोरों ने निशाना बनाया। आशा कर्मी के घर में कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी आसानी से ताला तोड़ा और घर में रखे गए चाँदी के गहने (रुपये के जेवरात) और नकद पैसे लूट लिए। लूटपाट के बाद दोनों महिलाएँ घटनास्थल से फरार हो गईं।
दूसरी वारदात के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार
चोरी की इस घटना को अंजाम देने के बाद, दोनों महिला चोरों ने लूट का सामान ठिकाने लगाने के बजाय, तुरंत पास के गांगाआटी गाँव में एक और घर में चोरी करने की कोशिश की। लेकिन इस बार उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। गांगाआटी के स्थानीय निवासियों ने उन्हें रंगे हाथों चोरी करने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया। पकड़ी गईं दोनों महिलाओं की पहचान बंजारा समुदाय की सदस्यों के रूप में हुई है, और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे, जिन्हें वे चोरी के दौरान ढाल के रूप में इस्तेमाल करती थीं।
भीड़ के गुस्से का शिकार बनीं चोर
चोरी की खबर और महिलाओं के पकड़े जाने की बात जैसे ही सोहाई कुमारपुर गाँव में फैली, लोगों का गुस्सा भड़क उठा। स्थानीय निवासियों ने दोनों महिला चोरों की पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची देगंगा थाने की पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए गुस्साई भीड़ से महिलाओं को बचाया और उन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई दोनों महिला चोरों के पास से आशा कार्यकर्ता के घर से चोरी किए गए चाँदी के गहने और नकदी पूरी तरह से बरामद कर ली गई है। पुलिस अब इन महिलाओं से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि क्या वे किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं और उन्होंने इस इलाके में पहले भी ऐसी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। इस घटना ने एक बार फिर इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं।