अपने जीवन में लाइए ये सकारात्मक बदलाव, महसूस करेंगी उर्जावान

नई दिल्ली : आजकल लोगों के अन्दर उदासी व चिड़चिड़ेपन रहता है, इसकी कोई खास वजह या कमी नहीं है बल्कि सबकुछ होने के बाद भी अन्दर से खालीपन का एहसास बना रहता है। एक खुशहाल परिवार, अच्छी जॉब, सुख-सुविधाओं के बावजूद भी ऐसा लगता है जैसे जिन्दगी लंबे समय से एक जगह रूक गई है। दरअसल एक ही ढर्रे पर चलने से जीवन में खुशियां व सकारात्मकता कहीं गायब सी हो जाती है। इसलिए जीवन में कुछ बदलते रहना जरूरी होता है।

जीवन में एक ब्रेक की जरूरत
सुबह से लेकर शाम तक जब हम एक ही रूटीन फौलो करते हैं तो यह एक समय के बात बोरियत भरा हो जाता है। लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करने की कोशिश करें। पूरे सप्ताह काम करें, लेकिन वीकेंड पर कुछ वक्त अपने लिए निकालें। पुरानी सहेलियों व ग्रुप से मिलने का प्रयास करें और इससे आप आपने भीतर एक उर्जा महसूस करेंगी।

खुद को करें पैम्पर
महिलाएं घर में सबके खुशियों का ख्याल रखती हैं, लेकिन खुद की खुशी के बारे में कभी नहीं सोचतीं। इससे धीरे-धीरे उनके मन में एक उदासी व चिड़चिड़ापन जगह बनाने लगती है। जरूरी है कि आप दूसरों के साथ-साथ अपनी खुशियों के बारे में भी सोचें। आप खुद को पैम्पर करें। महीने में एक या दो बार स्पा लें या फिर पार्लर में जाकर मेनीक्योर, पेडिक्योर व अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट कराएं।

हमेशा कुछ नया करें
अपने लिए थोडा समय निकालें और कुछ नया करें। नई चीजें करने और सिखने से आपका मुड भी अच्छा रहेगा। यूट्यूब या इन्टरनेट की मदद से आप अपने पसंद की चीजें देख और समझ सकती हैं ।

सेहत का साथ
महिलाओं में आम समस्या है कि वे अपने सेहत को लेकर बेहद लापरवाही होती हैं, जिसके कारण उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। कम से कम आधा घंटा खुद के लिए निकालें। फिटनेस क्लॉस या जिम ज्वाइन कर सकती हैं, इससे आपकी सेहत भी सुधरेगी और आपको नए लोगों का साथ भी मिलेगा। अगर आप क्लॉस ज्वाइन नहीं कर सकतीं तो भी सुबह 15 मिनट जल्दी उठकर वॉक करें। मोर्निंग वॉक से सेहत अच्छी रहने के साथ मूड भी काफी अच्छा रहता है। चाहें तो पार्क में या घर मेडिटेशन व योग करें।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

तारकेश्वर में भोले बाबा के मंदिर पहुंचे अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता हुगली : जन संयोग अभियान के तहत हुगली में दूसरे दिन रैली में जिला के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आगे पढ़ें »

 कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी

नयी दिल्ली : कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने पूरी तरह से परिचालन उत्तरी कमान की आपूर्ति शृंखला आगे पढ़ें »

ऊपर