बरहमपुर : ओडिशा के गंजाम जिले के लघु शिल्प बनाने वाले 23 वर्षीय कलाकार ने लकड़ी का सबसे छोटा चम्मच तैयार कर ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया है। ‘इलेक्ट्रिकल इंजीनियर’ के. बिजय कुमार रेड्डी ने लकड़ी का एक चम्मच बनाया है जिसकी लंबाई सिर्फ 1.13 मिलीमीटर है और यह सुई के छेद से होकर गुजर सकता है।
इससे पहले बिहार के एक कलाकार के नाम पर था रिकॉर्ड
इससे पहले दुनिया के सबसे छोटे लकड़ी के चम्मच का रिकॉर्ड बिहार के एक कलाकार के नाम पर था जिन्होंने 1.64 मिलीमीटर लंबा चम्मच बनाया था। रेड्डी ने कहा कि मुझे हाल में मेरी कला के लिए नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के बारे में संदेश मिला। उन्होंने बताया कि इस छोटे से चम्मच को बनाने में उन्हें करीब तीन महीने का समय लगा और जनवरी में इसे ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ को भेज दिया गया।
कला की कोई सीमा नहीं होती
रेड्डी ने कहा कि मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि कला की कोई सीमा नहीं होती और यहां तक कि सबसे छोटी रचना भी बड़ा संदेश दे सकती है। चाक से मूर्तियों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध रेड्डी ने कहा कि चम्मच बनाने के लिए स्थिर हाथों, अपार धैर्य और असाधारण ध्यान की आवश्यकता होती है। इससे पहले उन्होंने चाक पर कई लघु मूर्तियां बनायी थीं, जिनमें क्रिकेटरों और अयोध्या के राम मंदिर की मूर्तियां भी शामिल थीं।