कोलकाताः कसबा स्थित Acropolis शॉपिंग मॉल के फूड कोर्ट में लगी भयावह आग, लोगों को सीढ़ी से उतारा जा रहा नीचे, दमकल के 5 इंजन पहुंचे, दमकल मंत्री सुजीत बोस बोले-और गाड़ियां भेजी जा रही, खुद भी जायेंगे घटनास्थल पर। आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर रूबी के पास एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि आग सबसे पहले मॉल की छठी मंजिल पर देखी गई थी, जहां ‘फूड कोर्ट’ स्थित है। शॉपिंग मॉल के उस हिस्से से सभी को तुरंत बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। शॉपिंग मॉल में मौजूद आम लोगों में दहशत फैल गई। काले धुएं से कई लोग बीमार हो गये हैं।
Visited 214 times, 1 visit(s) today