

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस अब तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। डीजीपी राजीव कुमार ने बुधवार को आदेश जारी कर पुलिस निदेशालय में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेल के गठन की घोषणा की है। यह सेल भवानी भवन में स्थापित किया जाएगा और इसकी कमान एडीजी रैंक के अधिकारी के पास होगी।डीजीपी के आदेश में कहा गया है, ‘पुलिस बल की कार्यकुशलता, पारदर्शिता और सेवा वितरण में सुधार लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय में एक एआई सेल का गठन तत्काल प्रभाव से किया जाता है।’यह एआई सेल पुलिस संगठन में एआई के प्रवेश, एकीकरण और संचालन से जुड़े सभी मामलों के लिए केंद्रीय इकाई के रूप में कार्य करेगा। इसका मुख्य कार्य एआई से संबंधित नीतियां बनाना, रणनीति तैयार करना और पुलिस बल में उनके कार्यान्वयन की दिशा में काम करना होगा।
एडीजी रैंक का अधिकारी होगा सेल का हेड
सेल की संरचना में एडीजी के साथ एक आईजी सदस्य सचिव के रूप में रहेंगे, जबकि दो तकनीकी विशेषज्ञ भी इसमें शामिल होंगे। एआई सेल पुलिस की सभी इकाइयों के लिए परियोजनाएं तैयार करेगा और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित करेगा, ताकि पुलिसकर्मी एआई की आवश्यकता और उसके उपयोग को समझ सकें। इसके अलावा, यह सेल शैक्षणिक संस्थानों, उद्योग जगत, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियों से सहयोग स्थापित करेगा, जिससे पुलिस बल को एआई के क्षेत्र में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव मिल सके। पुलिसकर्मियों को डेटा प्रबंधन, शासन, गोपनीयता और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।
एआई सेल हर पखवाड़े में बैठक करेगा, जिसमें चल रहे एआई प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा हर छह महीने में राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट भी सौंपी जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस पहल से पुलिस बल की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता दोनों में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।