बैरकपुर: पूजा घर के दीपक से भड़की आग, पूरा घर जला

अली हैदर रोड पर भीषण अग्निकांड; डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू, परिवार सुरक्षित निकाला गया
Barrackpore: Fire broke out from the lamp in the prayer room, the entire house burnt down
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : बैरकपुर नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड स्थित अली हैदर रोड इलाके में सोमवार को एक बड़ा अग्निकांड हो गया। स्थानीय निवासी अजय राजभर के घर में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि आग लगने के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद थे, जिन्हें पड़ोसियों की सूझबूझ और त्वरित मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्राथमिक कारण: पूजा घर का दीपक

पुलिस और दमकल विभाग की प्राथमिक छानबीन में आग लगने के कारण का पता चला है। शुरुआती जाँच से यह अनुमान लगाया गया है कि घर में स्थित पूजा घर (मंदिर) में जलाया गया दीपक (दीया) दुर्घटनावश गिर गया होगा। दीपक के गिरने से निकली चिंगारी ने पहले पास रखे ज्वलनशील पदार्थों को पकड़ा और देखते ही देखते आग पूरे घर में तेजी से फैल गई।

दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

भीषण आग लगने की खबर तत्काल दमकल विभाग और टीटागढ़ थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और सबसे पहले आसपास के लोगों को आग लगे स्थान से दूर किया, ताकि कोई जनहानि न हो और दमकलकर्मियों को काम करने में आसानी हो।

आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियाँ (इंजन) घटनास्थल पर पहुँचीं। आग की भयावहता को देखते हुए दमकलकर्मियों को आग पर नियंत्रण पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग डेढ़ घंटे की अथक कोशिशों के बाद दमकलकर्मियों ने आखिरकार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। हालाँकि, आग लगने से अजय राजभर के घर का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।

दमकल विभाग अब आग लगने के वास्तविक कारणों और नुकसान के आकलन के लिए एक विस्तृत जाँच कर रहा है। घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in