

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बारासात: बारासात ट्रैफिक पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेनवेयर विश्वविद्यालय (Brainware University) के एक छात्र को उसका खोया हुआ लैपटॉप और महत्वपूर्ण शैक्षणिक सामग्री से भरा बैग वापस लौटा दिया। छात्र की सतर्कता और पुलिस की मुस्तैदी के कारण, उसका बहुमूल्य सामान सुरक्षित बच गया।
बस यात्रा के दौरान हुई चूक
यह घटना तब हुई जब ब्रेनवेयर विश्वविद्यालय के छात्र सौम्यजीत दास बरुईपुर–बारासात रूट की एक यात्री बस से यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान हुई चूक के कारण सौम्यजीत अपना लैपटॉप और पढ़ाई-लिखाई का अन्य जरूरी सामान रखा हुआ बैग बस की सीट पर ही भूल गए और नीचे उतर गए। जब छात्र को इस बात का अहसास हुआ कि उनका कीमती बैग बस में छूट गया है, तो वह तुरंत घबरा गए। बैग में न केवल उनका लैपटॉप था, बल्कि शैक्षणिक नोट्स और दस्तावेज भी थे, जिनका खो जाना उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता था।
ट्रैफिक कियोस्क पर मिली तुरंत मदद
बिना समय गंवाए, सौम्यजीत दास ने बारासात ट्रैफिक पुलिस के कियोस्क (Kiosk) पर संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। सूचना मिलते ही, बारासात ट्रैफिक पुलिस के कर्मी तत्काल हरकत में आ गए। उन्हें पता था कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो बस अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी और बैग ढूंढना मुश्किल हो जाएगा।
पुलिस ने शुरू की रूट की बसों की तलाशी
यातायात पुलिस कर्मियों ने बिना एक पल की भी देरी किए तुरंत बरुईपुर–बारासात रूट पर चलने वाली यात्री बसों की सघन तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से रूट की बसों को चिह्नित करना शुरू किया और एक-एक बस की जांच की। उनकी यह तत्परता रंग लाई। जल्द ही, पुलिस कर्मियों ने छात्र का खोया हुआ बैग एक बस के अंदर सुरक्षित हालत में ढूंढ निकाला। बैग में लैपटॉप समेत सौम्यजीत दास का पढ़ाई का सारा सामान पूरी तरह से अक्षुण्ण (सुरक्षित) पाया गया।
सत्यापन के बाद छात्र को सौंपा गया बैग
बैग बरामद होने के बाद, बारासात ट्रैफिक पुलिस ने छात्र सौम्यजीत दास से संपर्क किया और आवश्यक सत्यापन प्रक्रियाएं पूरी कीं। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद पुलिस ने सौम्यजीत दास को उनका लैपटॉप और बैग सम्मानपूर्वक सौंप दिया। अपना कीमती सामान सुरक्षित वापस पाकर छात्र ने राहत की साँस ली। सौम्यजीत दास ने बारासात ट्रैफिक पुलिस की तत्परता, ईमानदारी और नागरिकों की सहायता के प्रति उनके समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शहर की पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए हर पल मुस्तैद रहती है।