छोटी – छोटी स्वास्थ समस्या में एंटीबायोटिक्स लेने की आदत पड़ सकती है महंगी

नई दिल्ली : पेट में या सिर में हल्काट सा दर्द यह आम समस्या है, जिसमें महिलाएं एंटीबायोटिक ले लेती हैं,बिना डॉक्टलर से सलाह के। इस आदत के कारण आपको गंभीर बीमारियां हो सकती है, जी हां जरूरत से ज्यािदा एंटीबायोटिक दवाओं को लेने पर डायरिया जैसी पेट की गंभीर बीमारियां हो सकती है।
लाइफस्टाइल और भागदौड़ के करण स्वास्थ खराब होना और दर्द होना आम बात है, लेकिन ऐसा करना आपकी हेल्था के लिए नुकसानदेह हो सकता है। नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टार सतीश कौल का कहना है कि जरूरत से अधिक एंटीबायोटिक का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इससे आपको डायरिया जैसी पेट की बीमारियां हो सकती हैं। अगर आपको दवा से एलर्जी है तो गलत एंटीबायोटिक लेना भी एक समस्या बन सकता है।
क्या कहते हैं डॉक्टर्स
डॉक्टर्स का कहना है कि किसी भी एंटीबायोटिक का गलत या जरूरत से ज्याददा इश्तेमाल कई समस्यािएं जैसे इंफेक्शन जल्दी ठीक न हो पाना आदि का कारण भी बन सकता है। डॉक्टर की सलाह के बिना आपने किसी भी तरह का एंटीबायोटिक लगातार लिया तो इससे स्वास्थ के खतरे बढ़ सकते हैं। डॉक्टतर सतीश कौल ने कहा कि वर्तमान में एंटीबायोटिक प्रतिरोधक क्षमता विश्व के सबसे बड़ी हेल्थढ़ प्रॉब्लाम्सड में से एक बन गई है। लोगों को एंटीबायोटिक्स का सही इस्तेवमाल पता नहीं है।
एंटीबायोटिक दवाओं का नहीं है अच्छा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार एंटीबायोटिक दवाएं, वायरस इंफेक्शएन को रोकने और इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं हैं। एंटीबायोटिक प्रतिरोध तब होता है, जब इन दवाओं के उपयोग के जवाब में बैक्टीरिया अपना स्वरूप बदल लेता है। बिना जरूरत के एंटीबायोटिक लेने से एंटीबायोटिक प्रतिरोध बढ़ने लगता है, जो कि वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। एंटीबायोटिक प्रतिरोध संक्रमण किसी भी देश में किसी भी आयुवर्ग और किसी को भी प्रभावित कर सकता है। साथ ही जब बैक्टीरिया एंटीबायोटिक के प्रतिरोध हो जाता है तो आम से संक्रमण का भी इलाज नहीं किया जा सकता।’
वहीँ बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसलटेंट डॉक्टटर अरविन्द अग्रवाल का कहना है कि आजकल सिरदर्द, पेटदर्द या बुखार होने पर हम बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी एंटीबायोटिक दवा ले लेते हैं। कई बार तो हम बिना किसी जरूरत के भी एंटीबायोटिक लेते रहते हैं। बिना जरूरत और रेगुलर एंटीबायोटिक लेते रहते से शरीर के माइक्रोब्स या बैक्टीरिया खुद को बदल लेते हैं, जिससे एंटीबायोटिक्स उन्हें हानि नहीं पहुंचा पाते। ।

शेयर करें

मुख्य समाचार

कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ने जा रही है। दिसंबर महीने तक आगे पढ़ें »

Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए आगे पढ़ें »

ऊपर