

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी मंगलवार की शाम नैहाटी की विश्व प्रसिद्ध 'बड़ो माँ काली' की पूजा में शामिल हुए। काली पूजा के अगले दिन अभिषेक बनर्जी का नैहाटी दौरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन था, बल्कि उन्होंने इस मौके का इस्तेमाल नैहाटीवासियों से जनसंपर्क स्थापित करने के लिए भी किया।
सांसद अभिषेक बनर्जी सबसे पहले नैहाटी के अरविंद रोड स्थित पूजा पंडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने 21 फीट की विशाल और भव्य 'बड़ो माँ' की प्रतिमा के सामने बैठकर विधिवत पूजा-अर्चना की और फिर पूरी श्रद्धा के साथ आरती की। पारंपरिक पंजाबी कुर्ता पहने हुए अभिषेक बनर्जी को देखने के लिए पंडाल परिसर में आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उन्हें एक झलक देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया।
इस दौरान उनके साथ बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक, स्थानीय विधायक सनत दे, नैहाटी पालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी सहित कई अन्य प्रमुख तृणमूल नेता मौजूद थे।
सीएम ममता के लिए बनवाई विशेष मूर्ति भेंट की गई
पंडाल में पूजा और आरती करने के बाद, अभिषेक बनर्जी नैहाटी बड़ो माँ काली के मूल मंदिर भी गए। मंदिर में उन्होंने कसौटी पत्थर की प्राचीन प्रतिमा के सामने अंजलि दी और माँ का आशीर्वाद लिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे इलाके में कड़ी पुलिस निगरानी रखी गई थी, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मंदिर समिति के सदस्यों ने इस अवसर पर अभिषेक बनर्जी को 'बड़ो माँ काली' की एक छोटी मूर्ति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की। यह मूर्ति विशेष रूप से प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के लिए बनवाई गई थी।
दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों के उद्घाटन कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करने के बाद, काली पूजा के ठीक अगले दिन 'बड़ो माँ' का आशीर्वाद लेकर अभिषेक बनर्जी ने नैहाटी के लोगों के साथ सीधा जनसंपर्क किया। उन्होंने माँ काली से सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और पश्चिम बंगाल राज्य में निरंतर विकास की कामना की। तृणमूल के शीर्ष नेता का यह दौरा क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण रहा।