

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद 'पथश्री' परियोजना को लेकर राज्य सरकार एक बड़े प्रशासनिक अभियान की तैयारी में जुट गई है। नवान्न ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि पूरे राज्य में करीब 9,000 किलोमीटर लंबी नयी सड़कों का उद्घाटन एक ही दिन किया जायेगा।
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेजी से समन्वय बैठकों का दौर चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव मनोज पंत ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी, जिसमें सभी विभागीय सचिवों, जिला अधिकारियों और संबंधित इंजीनियरिंग शाखाओं को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में तय हुआ है कि हर जिले को अपनी-अपनी सड़क परियोजनाओं की सूची को तुरंत अंतिम रूप देकर उसे नवान्न को भेजनी होगी। सरकार का उद्देश्य है कि हाल के वर्षों में पूर्ण हुई सभी सड़क परियोजनाओं को एक साथ सार्वजनिक रूप से समर्पित करके विकास कार्यों की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचायी जाए।
जानकारी मिली है कि जिन ब्लॉकों में सड़क का उद्घाटन होगा, वहाँ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति की सूचना देनी होगी। नयी ग्रामीण सड़कों के लिए होर्डिंग-फ़्लेक्स लगाकर प्रचार करना होगा। पारदर्शिता के लिए हर सड़क पर खर्च, लंबाई और निर्माण अवधि का विवरण शुरुआत और अंत में बोर्ड पर दिखाना होगा। इसके लिए दिशा-निर्देश राज्य पंचायत विभाग जारी करेगा। इस कदम से ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को मजबूत बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया है।
निर्देशों में कहा गया
* कौन-सी सड़क किस जिले में उद्घाटित होगी
* किस जनप्रतिनिधि की उपस्थिति आवश्यक होगी
* कार्यक्रम का समय, स्थल और प्रशासनिक प्रोटोकॉल क्या होगा
* इन सभी बिंदुओं का विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार करना अनिवार्य है