

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में आयोजित दो दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट 'रोटरी गोल्फ क्लासिक 2025 - पार फॉर प्रिवेंशन' ने सामाजिक सरोकार की दिशा में एक मिसाल कायम की है। इस आयोजन से जुटाए गए 1 करोड़ रुपये का उपयोग कोलकाता की वंचित पृष्ठभूमि से आने वाली लड़कियों को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता मिडटाउन द्वारा रोटरी क्लब ऑफ पार्क पॉइंट तथा रोटरी क्लब ऑफ गार्डन रीच के सहयोग से रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य था सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान के लिए संसाधन जुटाना।
पहला टीकाकरण शिविर रविवार को
इस अभियान का पहला चरण आगामी रविवार को मानिकतला में आरंभ होगा, जहाँ 15 वर्ष से कम आयु की लगभग 200 वंचित बच्चियों को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीका लगाया जाएगा। इस टीके से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम की जा सकती है, जो महिलाओं में होने वाले कैंसर का एक प्रमुख कारण है।
अगले तीन महीनों में 2,500 लड़कियों का टीकाकरण लक्ष्य
रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता मिडटाउन के अध्यक्ष हितेश दानी के अनुसार, अगले तीन महीनों के भीतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से लगभग 2,500 लड़कियों को यह महत्वपूर्ण टीका लगाया जाएगा।
देश-विदेश से जुटे गोल्फ खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट में मलेशिया, नेपाल, दिल्ली, रांची, बेंगलुरु और कोलकाता सहित विभिन्न शहरों और देशों के लगभग 100 गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के समग्र विजेता हिरण्मय गोन रहे। आयोजन में खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।
स्वास्थ्य और खेल का अद्भुत संगम
इस तरह खेल के माध्यम से सामाजिक उत्थान की दिशा में उठाया गया यह कदम एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है। गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जैसे गंभीर रोग की रोकथाम हेतु इस प्रकार के आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देते हैं।