
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है। शुक्रवार को विधानसभा के अलग-अलग सभी गेट पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रही। खासकर जिस गेट से विधायकों की गाड़ियां प्रवेेश करती हैं उस गेट पर सुरक्षा काफी अधिक थी। विधानसभा में आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग तो पहले भी होती थी मगर इस दिन विधायकों की भी गाड़ियों की ठीक से जांच की गयी। सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि विधानसभा से हमें ऑडर्र है। हालांकि पहले भी सिर्फ विधानसभा से मिली स्टीकर वाली गाड़ी से ही विधायक आ सकते हैं। प्रवेश करते वक्त गाड़ी का कांच नीचे करके देखा जाता है। शुक्रवार को गाड़ियों की डिक्की खोलकर भी जांच करते हुए देखा गया।
विधानसभा में सुरक्षा बेहद अहम : स्पीकर
स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि विधानसभा काफी महत्वपूर्ण जगह है। यहां विधायक से लेकर मंत्री सभी आते हैं। हम नहीं चाहते हैं कि विधानसभा में कोई अप्रिय घटना घटे। स्पीकर ने कहा कि विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई गयी है। विधानसभा के स्टैंडिंग सिक्योरिटी से कहा गया है कि कौन क्या लेकर भीतर आ रहा है, वह मैं नहीं देख सकता हूं इसलिए सुरक्षा कर्मियों को देखने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।