पीरियड में आपको भी होता है दर्द तो इन टिप्स को आजमाएं

नई दिल्ली : कई ऐसी महिलाएं हैं जो पीरियड्स के समय परेशान होती हैं। किसी भी महिला के लिए पीरियड्स के दौरान बॉडी स्ट्रक्चर, हार्मोन, जगह, लाइफस्टाइल, जेनेटिक बीमारी सब मायने रखता है। ऐसे में कुछ खास टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं जो पीरियड्स को थोड़ा आसान बना देंगी। ये टिप्स पीरियड की तकलीफ कम नहीं करते, बल्कि ये पीरियड के दर्द को कम कर देंगे।

दर्द हो तो करें ये उपाय
अगर आपको पीरियड में दर्द होता है तो पहले से ही लो कैलोरी स्नैक बुलवा कर रखें। मीठा खाने का मन करता है तो कुछ कैंडी या चॉकलेट रखें, दर्द हो तो कुछ खा लें। आप चाहें तो इस समय ड्राई फ्रूट्स भी रख सकती हैं, हालांकि इनमें कम कैलोरी नहीं होती, लेकिन फिर भी ये काफी क्रेविंग खत्म करते हैं। पीरियड्स के समय की समस्या को कम करने के लिए काफी है।

वॉक पर जाएं
पीरियड्स के समय आराम करने का मन करता है तो दर्द की समस्या को कम करने के लिए रोज एक्सरसाइज करें। ये शरीर में एंडॉर्फिंन की मात्रा बढ़ाती है, जिससे शरीर में क्रैम्प्स पैदा करने वाले हार्मोन्स में कमी आती है। ये एन्डॉर्फिंन समस्या को कम करने में सहायक हैं। अगर आप पावर वॉक कर सकती हैं तो ये भी काफी अच्छा है। लेकिन थोड़ा चलना तो अच्छा है।

नींद लेना अच्छा है
अगर आप पीरियड्स के समय 1 घंटा पहले सोएंगी तो आपके शरीर पर ज्यादा अच्छा असर होगा। ये काफी अच्छा मौका होता है, शरीर को आराम देने का। पीरियड्स के समय अपने रोज के टाइम से एक घंटे पहले सोने चले जाना काफी आरामदायक साबित हो सकता है।

डार्क चॉकलेट खाएं
पीरियड्स के समय डार्क चॉकलेट हमेशा आपकी मददगार होगी। कम से कम 65 प्रतिशत कोको वाली चॉकलेट खाएं, जिसमें मैग्नीशियम होता है। दर्द कम होगा।

टाइट कपडें ना पहनें
पीरियड्स है तो टाइट कपड़ें ना पहने, टाइट कपड़े पहनेंगी तो आपके पहले से ही ब्लोट हुए पेट में ज्यादा तकलीफ होगी। ढीले कपड़े पहनना ज्यादा अच्छा हो सकता है।

कॉफी कम पिएं
कॉफी कम पिएंगी तो दर्द कम होगा । ज्यादा कॉफी पीने से आपके शरीर में पानी की मात्रा भी ज्यादा हो सकती है, जिससे आपके पेट में ब्लोटिंग और बढ़ सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर