नीम का तेल है बहुत उपयोगी, इन समस्याओं में है कारगर

नई दिल्ली : नीम एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिसके कारण यह कई स्वास्थ समस्याओं के लिए अचूक दवा मानी जाती है। सर्दियों के मौसम में होने वाले फंगल इन्फेक्शन में इससे काफी लाभ होता है। नीम सेहत के लिए रामबाण मानी जाती है और इसका तेल भी महिलाओं को स्वस्थ रखने में बहुत उपयोगी है।

फेफड़े के इन्फेक्शन उपयोगी
अस्थमा की समस्या में नीम के तेल की भाप लें, काफी आराम मिलेगा। इस तेल में जो तत्व होते हैं, वो नेचर में एंटी-हिस्टेमिनिक हैं। एंटीमाइक्रोबियल गुणों के कारण यह ज्यादा बेहतर काम करता है। भाप लेने के लिए एक भगोने में पानी गरम करें और इसमें नीम तेल की कुछ बूंदे डालें। सिर और चेहरे को एक तौलिया से ढंककर भाप लें, इससे राहत महसूस होगी।

एक्जिमा में राहत
एक्जिमा शरीर के इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होती है, इसमें ड्राइनेस और त्वचा पर खुजली होती है। एक्जिमा वाले स्पॉट्स पर नीम तेल लगाने से राहत मिलता है, क्योंकि तेल से ड्राइनेस कम हो जाती है और इन्फेक्शन शरीर के दूसरे हिस्से में होने का खतरा भी कम होता है।

सोरायसिस में असरदार
सोरायसिस शरीर में ऑटोइम्यून गड़बड़ी के कारण होता है, जिससे स्किन की ड्राइनेस बढ़ जाती है। और नीम का तेल इसमें प्रभावी होता है, क्योंकि यह एक्जिमा का इलाज करता है।

एंटी फंगल खूबियां
एथलीट फूट, नाखून कवक जैसी स्किन डिजीज फंगल इन्फेक्शन के कारण होती है। नीम में पाए जाने वाले दो तत्व ‘गेदुनिन’ और ‘निबिडोल’ त्वचा के फंगल इन्फेक्शन को खत्म करते हैं।

दांत और मसूड़े होते हैं मजबूत
दांतों और मसूड़ों की समस्या हो तो नीम के तेल की कुछ बूंदें अपने टूथपेस्ट में मिलाएं और पेस्ट करें। एंटी बेक्टीरियल तत्व दांतों की प्रॉब्लम्स जैसे कि दांतों के दर्द, दांत के कैंसर, दांतों में सड़न आदि में काफी राहत देते हैं। प्लाक और गंदगी साफ होता है और दांत चमकते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

IPL फाइनल : अहमदाबाद में बारिश रुकी

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला आज डिफेंडिंग गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगे पढ़ें »

Menstrual Hygiene Day : असम में पीरियड्स से जुड़ा निभाया जाता है यह अनोखा रिवाज, जानें …

कोलकाता : यह कहना गलत नहीं होगा कि 21वीं सदी में जीने के बाद भी आज हम पीरियड्स को टैबू की तरह देखते हैं। ज्यादातर आगे पढ़ें »

ऊपर