त्योहारों में पहनना चाहती हैं सिल्क साड़ी तो इन बातों का रखें ख्याल

नई दिल्ली : त्योहारों में हर कोई पारंपरिक वस्त्र धारण करना चाहता है। कई लोग सिल्क साड़ी पहनना चाहते हैं, हालाँकि यह पहनना आसान नहीं होता। सिल्क साड़ी पहनना बहुत झंझट का काम है। पहनना तो मुश्किल है ही, लेकिन सिल्क साड़ी को ठीक से नहीं पहना गया तो ग्रेस सही नहीं आता है। नार्मल सिल्क साडी के साथ भी आप मेकअप, स्टाइलिंग और ज्वेलरी अच्छे से पहनें।

ऐसे चुने सही रंग
सिल्क की साड़ी का अपने कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से सही रंग चुनें। अपने कॉम्प्लेक्शन और मौके के हिसाब से सिल्क पहननी चाहिए, सिल्क में थोड़ी चमक होती है और कई बार ये ज्यादा भड़कीली भी लग सकती है। अगर डार्क शेड लिया है या सिल्क थोड़ी ग्रेडिएंट स्टाइल है तो उसे शाम के फंक्शन में पहनें। लाल या नीला रंग या चटख है तो उसे दिन के फंक्शन के लिए भी रख सकती हैं। नियॉन रंगों को दिन में पहनने से बचें। हल्के रंगों या व्हाइट बेस सिल्क को दिन में पहनें। ये स्टाइलिंग टिप्स फोटो में और आपके पूरे लुक के लिए सही रहेंगी।

ब्लाउज का रखें ध्यान
सिल्क की साड़ी पर कोई भी ब्लाउज नहीं पहन सकते, बड़े फंक्शन के लिए एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज पहना जा सकता है। ब्रोकेड वाला या कुछ पैटर्न वाला ब्लाउज लिया जा सकता है। इसी के साथ अगर ब्लाउज प्लेन है तो फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन देखें, यानी स्लीव्स को लेकर या नेक को लेकर एक्सपेरिमेंट करें।

साड़ी पहनने का तरीका
सिल्क साड़ी पहनने में मशक्कत करनी पड़ती है। इसमें ज्यादा सेफ्टी पिन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, इसकी प्लीट्स ज्यादा सरकती हैं। एक या दो साड़ी पिन का इस्तेमाल करें, जो ब्रोच जैसी लगें। ये प्लीट्स को संभाल लेंगी। एक दिन पहले सिल्क की साड़ी अच्छे से प्रेस कर लें। अगर आपको लगता है कि सही से आप ये नहीं कर पाएंगी तो बाहर से करवा लें। सिल्क की साड़ी में क्रीज अच्छी नहीं लगेगी। पहनने के लिए मदद लें, कई बार ऊपर से तो प्लीट्स सही दिखती हैं और नीचे से ये बिगड़ जाती हैं।

ज्वेलरी पहनने का तरीका
सिल्क साड़ी के साथ जरूरी नहीं बहुत हैवी गहने पहना जाए, ज्वेलरी का ट्रेंड बदलता रहता है। ये पहनने वाले पर भी निर्भर करता है। कड़ा और झुमके पहन सकते हैं। एंटीक और हल्के सेट भी ले सकती हैं, ताकी बहुत ज्यादा भड़कीला न लगे। सिल्क वैसे भी ग्रेसफुल लगेगी।

मेकअप और बाल
मेकअप और बालों को सही रखें। सिल्क के साथ बेहतर फाउंडेशन, काजल और लिपस्टिक में बोल्ड लाल या पिंक रंग लगाएं।

हेयरस्टाइल
जूड़ा या स्टाइलिश चोटी दोनों ही सिल्क के साथ बेहतर लगेंगे। आपके बाल छोटे हैं तो उसपर ध्यान दीजिए कि क्या उनके कोई स्टाइलिंग की जा सकती है। सिल्क का ग्रेस संवरे हुए बालों के साथ ज्यादा आता है। वैसे अगर चाहें तो खुले बाल भी रख सकती हैं। पर कोई स्टालिंग की जाए तो ये ज्यादा अच्छी लगती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं प्रधानमंत्री’

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का कांग्रेस समेत 21 दलों ने विरोध आगे पढ़ें »

आज दोपहर के बाद इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बारिश और तेज हवाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि शनिवार को आगे पढ़ें »

ऊपर