ठंड के मौसम में भी रखती हैं फिटनेस का ध्यान, तो इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली : ठंड के मौसम में जीवनचर्या काफी प्रभावित होती है और इस मौसम में खुद को फिट रखना बड़ी चुनौती हो जाती है। ठंड के कारण सुबह की वॉक और एक्सरसाइज प्रभावित होती है। हालाँकि कुछ फिटनेस पर ध्यान देने वाले लोग इस मौसम में भी नियमित व्यायाम, योग और वॉक पर निकलते हैं। हालाँकि कुछ खास सावधानी बरती जरूरी है, विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान मुंह से सांस लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

कुछ स्टसडी के मुताबिक ठंड के दौरान खुले में निकलने पर मुंह से स्वांपस लेने पर स्वांस नली में सूजन आ सकती है और फेफड़ों को ऑक्सीजन हासिल करने के लिए भी ज्यामदा मेहनत करनी पड़ती है। जब आप बेहद कम तापमान में वॉक पर निकले हों तो समस्या और गंभीर हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंह की बजाय नाक से स्वांदस लेना ज्यादा अच्छा होता है। चिकित्सक मानते हैं कि ठंड के मौसम में हवा काफी शुष्क होती है और तापमान बेहद कम होता है।

ऐसे में मुंह से स्वां्स लेने में ठंडक ज्या दा तेजी से शरीर के अंदर प्रवेश करती है और स्वांेस नलिकाओं समेत ग्रंथियों को ठंडा करती है। वहीँ नाक से स्वांैस लेने में ठंडी हवा नाक से प्रवेश करते ही गर्म और शुद्ध हो जाती है, जिससे स्वां स नलियों में सूजन की समस्या नहीं होती है और फेफड़े आसानी से पंप होते रहते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2023: लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु है रहस्य, जयंती पर जानें जीवन से जुड़ी बातें

नई दिल्ली : भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन आदर्श भी है और संघर्षपूर्ण भी। जब प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन आगे पढ़ें »

ऊपर