चावल के आटे में ये दो चीजें मिलाकर बनाइए फेसपैक, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत

नई दिल्ली : बढ़ते पॉल्यूशन के कारण त्वचा को खूबसूरत बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन स्वस्थ और खुबसूरत त्वचा कुछ घरेलू उपायों से पाई जा सकती है। त्व्चा का रंग निखारने और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप चावल के आटे का बना फेस पैक इस्तेूमाल करें। इसे बनाना सस्ता और सरल है।
सामग्री
1 बड़ा चम्म च चावल का आटा
1 बड़ा चम्म च दही
1 टमाटर का रस

इस तरह बनाए
चावल के आटे में दही और आवश्कयतानुसार टमाटर का रस मिलाएं। इन अच्छेर से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट तक इसे सर्कुलर मोशन में लगाएं। इस फेस पैक को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार लगाएं, धीरे धीरे आपकी त्वचा साफ़ होने लगेगी।

ये हैं फायदें  
चावल में फेरुलिक ऐसिड होता है। इसके साथ ही इसमें ऐलनटॉइन होता है। यह दोनों ही तत्वम स्किन को ब्लीफच करते हैं और यह एंटी-इंफ्ल्ेनमटेरी होता है। अगर आप चावल का फेसपैक लगाती हैं तो यह आपको टैनिंग से बचाता है। साथ ही चावल का आटा आपकी त्वरचा के एक्ट्राे ऑयल को सोख लेता है, जिससे चेहरे पर पिंपल नहीं होता।

डार्क सर्किल या ऐजिंग मार्क्स को भी चावल का आटा कम करता है, जबकि दही त्वलचा को मॉइश्चसराइज करता है। दही त्वलचा से डेड स्किन सेल्सा भी हटाता है, यह त्विचा की प्रोटीन की जरूरत भी पूरी करता है। वहीँ टमाटर में मौजूद विटामिन सी त्वडचा की रंगत को निखारता और कोमल बनाता है। आपके चेहरे पर दाग-धब्बेा हैं तो दही का इस्तेकमाल रोज करें, जबकि रिसर्च के मुताबिक टमाटर नेचुरल सनस्क्री न है और इसमें एंटीऑक्सीहडेंट और लाइकोपीन अल्ट्रात बैंगनी किरणों से त्वकचा को बचाने की क्षमता होती हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

CBI का बड़ा खुलासा : दीमक की तरह पूरे सिस्टम में फैल चुका था पालिकाओं में भ्रष्टाचार

 सीबीआई का नया खुलासा नगरपालिकाओं से मिले ओएमआर शीट और अन्य दस्तावेजों की छानबीन शुरू सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी मामले के बाद पालिकाओं में भर्ती से आगे पढ़ें »

Sunday Mantra : रविवार के इन सरल उपायों से संवर जाती है किस्मत, चुटकी बजाते …

कोलकाता : हिंदू धर्म में पांच देवताओं की पूजा बहुत ज्यादा जरूरी मानी गई है, जिसमें सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी, सभी संकटों आगे पढ़ें »

ऊपर