घर के छत और दीवारों को इस तरह दे सकती हैं खूबसूरत लूक

नई दिल्ली : घर की सजावट में दीवारों की खूबसूरती का खास स्थान होता है। इस पर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं और उसे एक बेहतरीन लुक दे सकती हैं। दीवारों को फैमिली फोटोज के अलावा अन्य त्रिकोण से भी सजा सकती हैं, वॉल डेकोर के अनगिनत आईडियाज हैं। दीवारों को सजाने के लिए महंगे शोपीस खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों से भी आसानी से दीवारों को एक नया लुक दे सकती हैं।

घर की दीवारों को आप इस तरह सजा सकती हैं-

वॉल प्लांट्स
दीवारों को सजाने के लिए आप प्लांट्स का इश्तेमाल कर सकती हैं। आप दीवार पर ही कुछ प्लांटर्स लगाकर उनमें कुछ छोटे पौधे लगाएं।

दें पर्सनल टच
दीवारों को पर्सनल टच देने के लिए फैमिली फोटो तो टांगा ही जाता है, इसके अलावा भी अगर आपको संगीत का शौक है तो आप म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट दीवार पर सजा सकती हैं। इसी तरह आपको ड्राइंग या क्राफ्टिंग करना पसंद हैं तो आप दीवार पर अपने हाथों से एक आर्टपीस तैयार करके सजाएं।

सीलिंग पर फोकस
घर में दीवारों का अर्थ सिर्फ साइड की वॉल नहीं होतीं, आप सीलिंग पर भी फोकस करें। आप सीलिंग को भी खूबसूरत बनाकर अपने घर का लुक बदल सकती हैं। आप चाहें तो इसे खुद भी पेंट कर सकती हैं या फिर आजकल मार्केट में कई बेहतरीन डिजाइन के थ्री डी वॉलपेपर मिलते हैं, उन्हें भी सीलिंग पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह घर को एकदम रियल व डिफरेंट लुक देते हैं।

मैग्नेटिक वॉल
जिन घरो में बच्चें हो उनमें आप घर की एक दीवार को मैग्नेटिक बनाकर उसमें एल्फाबेट आदि चिपका सकती हैं। इस तरह आप हर दिन दीवार पर एक नया विचार लिख सकती हैं। साथ ही इससे बच्चे को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

बास्केट लुक
दीवारों को एकदम डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो अलग-अलग साइज व कलर की बास्केट को दीवार पर सजाएं। यह देखने में एकदम यूनिक लगता है। इसी तरह आप प्लेट्स या छोटे मिरर को भी दीवार पर सजाकर उसे खूबसूरत बना सकती हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अश्विनी वैष्णव ने ममता बनर्जी की कवच वाली बात से किया इनकार

कहा - कारण वह नहीं है जो ममता बनर्जी ने कल कहा था सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : ओडिशा में हुए विनाशकारी ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री आगे पढ़ें »

इस दिशा में मुंह करके कभी न करें भोजन, हर गुजरते दिन के साथ खराब होगी सेहत!

कोलकाता : भोजन का सीधा संबंध हमारी सेहत और ऊर्जा से है इसलिए वास्तु शास्त्र में भोजन करने को लेकर कुछ नियमों का सख्‍ती से आगे पढ़ें »

ऊपर