
नई दिल्ली : बालों में स्टाइलिश लुक देने की बात आती है तो सबसे पहले लोग स्ट्रेटनर और कर्लर का इश्तेमाल करते हैं। इससे आपको एक अलग लुक मिलता है, लेकिन हमेशा स्ट्रेटनर और कर्लर के इस्तेमाल से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। कर्लिंग आयरन से लेकर फ्लैट आयरन, टॉन्ग और ब्लो ड्राई जैसे हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट भले ही स्टाइलिंग के लिए अच्छे हों, लेकिन बालों के लिए नुकसानदेह हैं। इनके लगातार इस्तेमाल से बाल रूखे होते हैं, झड़ते हैं और कई समस्याएं होती हैं।
बालों का टूटना
दरअसल बालों में केराटिन प्रोटीन और हाइड्रोजन बॉन्ड होते हैं, लेकिन ये हीटिंग प्रॉडक्ट बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल और प्रोटीन को उसके हाइड्रोजन बॉन्ड को तोड़कर अलग कर देते हैं। स्कैल्प से नेचुरल ऑयल खत्म होता है, तो बाल आसानी से टूट जाते हैं। हीटिंग प्रॉडक्ट का असर बालों के नेचुरल टेक्सचर पर भी पड़ता है। लगातार टॉन्ग आदि का इस्तेमाल करती हैं तो इससे बालों का नेचुरल टेक्सचर बदलने लगता है। लगातार इनका इस्तेमाल बालों के टूटने की वजह भी बनता है।
गर्भ निरोधक गोलियां है स्वास्थ के लिए नुकसानदेह, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
टेंपरेचर सेट ध्यान से करें
बालों में स्प्लिट एंड्स होते हैं और इस स्थिति में अगर कर्लर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल लगातार किया जाए तो हीट के कारण यह स्प्लिट एंड्स और भी ज्यादा खराब लगते हैं और ये देखने में अजीब लगते हैं। आपको इन हीटिंग प्रॉडक्ट का सही इस्तेमाल करना नहीं आता या फिर आप टेंपरेचर सेट करने में गड़बड़ी करती हैं तो कई बार बाल भी जल जाते हैं।
कर्लर करें इश्तेमाल
स्टाइलिंग के लिए हीटिंग प्रॉडक्ट की जगह दूसरे तरीके अपनाएं। जैसे बालों को कर्ल करने के लिए कर्लर का इस्तेमाल करने की जगह हेयर रोलर्स का इस्तेमाल करें। इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता।अगर आपको किसी वजह से हीटिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना है तो हमेशा ब्रांडेड व अच्छी क्वालिटी के प्रॉडक्ट ही खरीदें।
बालों के डाई और गोरा करने वाली क्रीम बना सकती है त्वचा रोगी
बालों की करें केयर
साथ ही यदि आप बार-बार हीटिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो बालों की अतिरिक्त केयर करें। हेयर ऑयलिंग के अलावा महीने में दो बार हेयर स्पा करवाएं। आप घर पर भी कुछ हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों की मजबूती और चमक को बनाए रखेगा।