नहीं जानते होंगे शंख के इतने सारे फायदे, घर में इस तरह रखते ही होने लगते हैं चमत्‍कार

कोलकाता : पूजा-पाठ में शंख के उपयोग का बहुत महत्‍व है। कई घरों में तो पूजा के बाद रोजाना शंख बजाया जाता है। शंख बजाने से पूरे माहौल में सकारात्‍मकता आती है। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि शंख के और भी कई फायदे हैं, जो कि न केवल पूजा-पाठ बल्कि हमारी सेहत और धन से भी जुड़े हुए हैं। आइए जानते हैं समुद्र मंथन से निकले शंख को घर में रखने से कितने फायदे होते हैं….
बहुत काम का है शंख
– शंख एक ऐसी चीज है जिसे भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी दोनों ही धारण करते हैं। जिस घर में शंख होता है, वहां इन दोनों भगवान की कृपा रहती है।
– धनवान बनने के लिए तो शंख बहुत काम का है क्‍योंकि माता लक्ष्‍मी को शंख बेहद प्रिय है शुक्रवार के दिन लक्ष्‍मी जी की पूजा करके शंख बजाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
– शंख में जल भरकर माता लक्ष्‍मी और शिवलिंग का अभिषेक करने से वे प्रसन्‍न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
– घर की नकारात्‍मकता दूर करने के लिए शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़कें।
– शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं। यदि अस्‍थमा के मरीज रोजाना शंख बजाएं तो उन्‍हें बहुत लाभ होता है।
– जिन लोगों को हड्डियों संबंधी समस्‍या हो उन्‍हें शंख में रखा हुआ पानी पीना चाहिए। इससे बहुत राहत मिलती है। इस पानी में कैल्श‍ियम, फास्फोरस और गंधक होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है।
– जिन घरों में वास्‍तु दोष हों, वहां रोजाना शंख बजाने से वास्‍तु दोष नष्‍ट होते हैं और घर में रहने वाले लोगों के सुख में वृद्धि होती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

विक्टोरिया के सामने अचानक गाड़ी में लगी आग

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि विक्टोरिया के सामने अचानक एक गाड़ी में आग लग गयी। घटना की खबर मिलते आगे पढ़ें »

इसी साल से शुरू हो जाएगा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : शिक्षा विभाग ने राज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों की अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था चालू शैक्षणिक वर्ष से लागू की आगे पढ़ें »

ऊपर