कोलकाता : राम भक्त हनुमान जी ऐसे देवता हैं, जो हमेशा प्रसन्न और खुश रहते हैं, लेकिन इनकी पूजा करते वक्त आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। उनकी पूजा फलदायी मानी जाती है। ऐसे में अपने संकट को दूर करने के लिए आपको हनुमान जी की हर मगंलवार और शनिवार को विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.।आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सरल तरीके से घर में हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से इंसान के पास से बुरी शक्ति, भय, डर और नकारत्मक चीजें दूर रहती हैं। साथ ही हर किसी को हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। इससे आपकी सारी बाधाएं जल्द ही दूर होंगी।
ऐसे करें हनुमान जी पूजा
1. सबसे पहले प्रात:काल में उठकर में नहा लें और व्रत का संकल्प कर लें।
2. अब एक साफ जगह पर लकड़ी के ऊपर लाल-पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति को रखें साथ ही आप खुद कुश के आसन पर बैठे।
3. अब हनुमान जी की मूर्ति पर माला-फूल चढ़ाएं और धूप, दीप जलाकर पूजा प्रारंभ करें।
4. हनुमान जी को अब अनामिका अंगुली से तिलक या सिंदूर लगाएं साफ बने हुए प्रसाद को चढ़ाएं।
5. आखिरी में हनुमान जी की आरती उतारें और उनका 5 मिनट के लिए मौन होकर ध्यान करें।