बिना सर्जरी के महिला के स्तन कुछ महीनों में B साइज़ से DD आकार तक बढ़े, वजह आपको चौका देगी

नई दिल्लीः दो महीने के अंतराल में एक महिला के स्तन आकार बी से बड़े डीडी कप तक बढ़ गए। इसमें और कोई सर्जरी शामिल नहीं थी। 20 वर्षीय डार्सी ने दावा किया है कि उसके ब्रेस्ट का आकार गर्भनिरोधक गोली के कारण बढ़ा है।इसके अलावा मेरे ब्रेस्ट के बढ़ने का कोई और कारण नहीं है। डार्सी ने बताया पहले वह एक छोटा बी साइज का कप पहनती थी, लेकिन कॉण्ट्रासेप्टीव गोली लेने के बाद से, डार्सी ने अपने स्तनों में अंतर देखा। कुछ महीनों के अंतराल में, डार्सी ने जल्दी ही पाया कि उसके स्तन बड़े होने लगे हैं।

अपने स्तनों बड़े बदलाव को शेयर करने के लिए डार्सी ने टिक्कॉक का सहारा लिया और वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा ‘अ गुड थिंग एट लीस्ट”। डार्सी ने नीले रंग के हाल्टर नेक बिकनी टॉप में अपनी एक तस्वीर साझा की, फोटो में उसने एक छोटी साइज की ब्रा पहने अपना ब्रेस्ट फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। हालांकि, 2-3 महीनों के अंतराल के बाद डार्सी के ब्रेस्ट काफी बड़े दिखाई दिए।

महिला स्वास्थ्य ऐप फ्लो ने अपनी वेबसाइट पर लिखा: “संयुक्त जन्म नियंत्रण की गोली एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन का एक रासायनिक यौगिक है। जो दो प्रजनन हार्मोन है, जो पूरे शरीर में वसा के वितरण के तरीके को बदलकर कूल्हों और छाती को आकार देने में योगदान करते हैं।”

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Durga Puja 2023 : कोलकाता से विदेश भेजी जा रही इस चीज से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

कोलकाता : जब कूरियर कंपनी का डिलिवरी ब्वॉय कुम्हारटोली पहुंचा तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसके सामने जो पैकेट रखी है उसमें दुर्गा आगे पढ़ें »

ऊपर