
बरेली : बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव खुदागंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक पत्नी ने अपने पति के ममेरे भाई यानी अपने देवर के साथ मिलकर पति की जीवन लीला समाप्त कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक ओमकार का शव 5 फरवरी को खेत से बरामद हुआ था। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू की तो बड़े खुलासे हुए। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने मृतक की पत्नी भूरी के फोन की डिटेल निकाली तो मृतक की पत्नी भूरी की बातचीत उसके देवर से होने की पुष्टि हुई। जब पूछताछ की तो देवर- भाभी के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ और इसी के चलते दोनों ने मिलकर ओमकार को गला घोंट कर मार दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति को भागवत कथा सुनने के बहाने बुलाया और खेत पर ले गई। हत्या करते वक्त उसने पति के हाथ पकड़ लिए और देवर ने गला घोंट दिया। हत्या की पुष्टि के लिए देवर एक बार मृतक के शरीर पर भी बैठा था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मीरगंज थाना इलाके में 5 फरवरी को शव बरामद हुआ।