क्यों आती है काम के दौरान उबासी? इसमें दिमाग कैसे करता है काम, समझें पूरा विज्ञान

कोलकाताः उबासी के कई कारण हो सकते हैं। थकान होना, किसी बात को लेकर तनाव या नींद का ठीक से ना पूरा होना। एक बात पर आपने गौर किया होगा कि काम के दौरान जब थोड़ा आप थकान महसूस करते हैं तो उबासी का आना आम सी बात है। ऐसे में उबासी लेने की वजह से कभी फटकार लगती है तो कभी मजाक भी बन जाता है। किसी व्यक्ति की उबासी कई बार बड़ी अजीबो गरीब भी होती है। इसकी वजह से को-वर्कर का ध्यान अक्सर उन पर चला जाता है, लेकिन उबासी के पीछे बड़ी रोचक सी साइंस काम करती है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

बॉडी का टेम्परेचर और उबासी का रिश्ता

आप इतना तो जानते ही होंगे कि हमारे शरीर में होने वाली हर एक हरकत के लिए दिमाग का रोल होता है। प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट बताती है कि काम के दौरान उबासी आपके दिमाग का तापमान सामान्य करने काम करती है। जो काम करने की वजह से सामान्य से थोड़ा ज्यादा गर्म हुआ होता है। इसके साथ ही ये बॉडी टेंपरेचर को भी सामान्य करने में मदद करती है। आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि एनिमल बीहेवियर नाम के एक जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को लम्बी उबासी आती है, उनका दिमाग काफी तेज काम करता है। उबासी को लेकर हुई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि ये अक्सर संक्रमण फैलाने का कारण भी बनती है। इसलिए कहा जाता है कि जब भी उबासी आए मुंह पर रुमाल जरूर रखें। साल 2004 में म्यूनिख की मनोचिकित्सा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुई एक रिसर्च बताती है कि ठंड के मौसम में लोगों को उबासी सबसे ज्यादा आती है।

Visited 191 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Bengal Weather: बंगाल के 8 जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

कोलकाता: बंगाल में चुनावी तापमान के साथ मौसम का तापमान भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बांग्ला नव वर्ष के पहले सप्ताह में अलीपुर आगे पढ़ें »

Election 2024: आज उत्तर बंगाल में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, जलपाईगुड़ी में CM ममता की रैली

कोलकाता: उत्तर बंगाल में चुनाव के लिये बस कुछ ही दिन बचे हैं। BJP का प्रचार अभियान जोरों पर है। पार्टी के सबसे लोकप्रिय स्टार आगे पढ़ें »

ऊपर