
सियालदह स्टेशन के पार्किंग लॉट में घटी घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में नशा करने से मना करने पर युवक ने चाकू से वार कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना इंटाली थानांतर्गत सियालदह स्टेशन के पार्किंग लॉट की है। मृतक का नाम शेख नौशाद अली (25) है। वह उत्तर 24 परगना के बारासात का रहनेवाला था। वह पेशे से वैन चालक था। वहीं पुलिस ने मामले में अभियुक्त कृष्णा देवनाथ को गिरफ्तार कर लिया। वह उत्तर 24 परगना के गायघाटा का रहनेवाला है। पुलिस ने उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है।