
कोलकाता : ब्राजीलियन वैक्स में पूरी तरह से प्यूबिक हेयर को निकाल दिया जाता है। वो भी पैंटी पहनने के बाद नज़र नहीं आते। इससे आपके प्राइवेट एरिया की त्वचा पूरी तरह से साफ़ व चिकनी हो जाती है। सफाई पसंद लड़कियों के लिए ये एक अच्छा विकल्प है और आजकल इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इसके अन्य फायदे भी हैं।
ब्राजीलियन वैक्स के फायदे-
स्मूद स्किन
ब्राजीलियन वैक्स कराने से आपकी स्किन बहुत ही अच्छे से साफ हो जाती है. इससे आपकी स्किन केवल कुछ देर के लिए ही नहीं बल्कि कई हफ्तों के लिए स्मूद रहती है। इसलिए शेविंग की तुलना में इस वैक्सिंग को करना ज्यादा फायदेमंद है।
बेटर हाइजीन
बॉडी के बाकी हिस्सों की तरह प्यूबिक एरिया को साफ रखना भी जरूरी है। ये आपकी पर्सनल हाइजीन के लिए बहुत ही अच्छा है। इससे आप खुद को पसीने और हानिकारक बैक्टीरिया से बचा पाते हैं। इससे आप काफी कॉन्फिडेंट भी फील करते हैं।
जलन
शेविंग के बाद अक्सर बहुत से लोगों को त्वचा पर जलन होती है। लेकिन इस वैक्स को कराने के बाद आपको जलन कम होगी। इससे आपकी त्वचा साफ रहती है।
खुजली की शिकायत
शेविंग कराने के बाद अक्सर त्वचा पर खुजली की शिकायत रहती है। ब्राजीलियन वैक्स कराने के बाद आपको ये परेशानी कम रहेगी। इससे बालों की ग्रोथ भी स्मूद रहती है।