सेक्स के दौरान क्या चाहती हैं लड़कियां, जानने के लिए पढ़ें खबर

कोलकाताः सेक्स को लेकर महिलाओं को समझना बेहद मुश्किल है। ऐसे में ये जानना कि महिलाएं सेक्‍स के दौरान क्‍या चाहती हैं, इसका अंदाजा लगाना भी बेहद मुश्किल काम लगता है। ज्‍यादातर पुरुष सोचते हैं कि महिलाएं सेक्‍स के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचती हैं, लेकिन यह सच नहीं है। महिलाएं भी सेक्‍स को एंज्‍वॉय करना चाहती हैं।

ये करना चाहती है लड़कियां
महिलाएं भी सेक्स को लेकर फैंटेसी बुनती हैं। अब सेक्स पर बात करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहती है। अपनी सेक्स इच्छाओ को महिलाएं अब खुलकर व्यक्त करती हैं। जैसे पुरुष किसी सुंदर लड़की को देखकर मन ही मन उससे सेक्‍स करने के बारे में सोचने लगता है, वैसे ही कुछ महिलाएं भी सोचती हैं।

महिलाओं की दिली तमन्ना होती है कि उनका पार्टनर पूरी तरह से कुंआरा और अनुभवहीन हो। साथ ही वह बलिष्ठ हो और उनका यौन दास बनकर रहे। जो वे कहें वह वैसा ही करे। सेक्स के लिए वह हमेशा तैयार रहे। सेक्‍स के दौरान अगर गौर किया जाए तो महिलाओं की बॉडी लैंग्‍वेज से इसका अनुभव किया जा सकता है। महिलाएं सेक्स के दौरान अपनी परिकल्पनाओं में अपने वास्तविक पार्टनर को ही ध्यान में रखती हैं।

ग्रुप सेक्स भी चाहती हैं महिलाएं
महिलाएं अपनी सेक्स कल्पना में अनजान, बलिष्ठ और कामोत्तेजक पुरुष को इमेजिन करती हैं। साथ ही सेक्स कल्पना में महिलाएं कुंवारे पुरुष को सेक्स का पाठ पढ़ाने की कल्पना रखती हैं। महिलाएं सेक्स में समलैंगिक क्रियाओं का भी आनंद उठाना चाहती हैं। साथ ही वे सामूहिक सेक्स क्रियाओं का भी लुत्फ उठाना चाहती हैं। एक स्टडी से ये भी पता चला है कि सामूहिक सेक्स में भाग लेना महिलाओं की दबी हुई किंतु दिली इच्छाओं में शामिल है। हालांक‍ि ऐसी महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा नहीं है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर