दिनांक 13 से 19 अगस्त 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और शुक्र कर्क में, बाद सूर्य 17/08 को घं.13/31 से सिंह में, बुध और मंगल सिंह में, बाद मंगल 18/08 को घं. 15/55 से कन्या में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में एवं चंद्रमा 13/08 को घं. 28/26 से कर्क में, 16/08 को घं. 16/57 से सिंह में, 19/08 को घं. 5/44 से कन्या में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 13/08 को प्रदोष व्रत, 14/08 को मास शिवरात्रि व्रत, श्रावण सोमवार व्रत, 15/08 को भारतीय स्वतंत्रता दिवस, भौम व्रत, 16/08 को स्नान-दान- श्रद्धादि की अमावस्या, पुरुषोत्तमी मास समाप्त, 17/08 को सिंह राशि की सूर्य संक्रांति, 18/08 को स्वामी करपात्री जयन्ती 19/08 को मधुश्रवा तृतीया, हरि तृतीया (हरियाली तीज)।
मेष- किसी पारिवारिक महिला को लेकर तनाव बढ़ सकता है जिसके चलते कोई भी आवश्यक निर्णय लेना कठिन हो सकता है। आर्थिक बातों में भी तनाव बढ़ने की संभावना रहेगी, इसलिए कोई भी निर्णय आय देखकर ही करना उचित होगा। प्रतियोगिता या अन्य प्रतिस्पर्द्धा में सफलता मिल सकती है। दिनांक 13 को सामान्य, 14 को तनाव, 15 को हैरानी, 16 को व्यस्तता, 17 को लाभ, 18 को सुख, 19 को प्रगति। मेष लग्न के लिए सप्ताह सावधान रहने का होगा। शुभ दिन 17 से 19 अगस्त एवं शुभांक 3, 6, 9।
वृष- आय से अधिक खर्च आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है। शिक्षा-दीक्षा पर भी खर्च होने की संभावना है। उत्तेजित बुद्धि से निर्णय लेने के बजाय अभी मौन रहना अच्छा रहेगा। कामकाज में कोई नयी समस्या खड़ी हो सकती है इसलिए किसी अनुभवी व्यक्ति के परामर्श पर विचार पूर्वक आचरण करना उचित होगा। दिनांक 13 को खानपान, 14 को लाभ, 15 को प्रगति, 16 को सुख, 17 को चिंता, 18 को हैरानी, 19 को समाधान। वृष लग्न के लिए सप्ताह उत्साह बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 13 से 15 अगस्त एवं शुभांक 1, 4, 6।
मिथुन- आय के स्रोतों का किसी प्रतिकूल रास्ते से कुछ आ रहा हो तो उस पर विचार करना आवश्यक होगा, अन्यथा आगे चलकर इससे समस्या उत्पन्न हो सकती है। जमीन- जायदाद के मामले में सावधान रहना होगा। भविष्य के आधार पर किसी भी प्रकार का कदम उठाना उचित नहीं हो सकता है। दिनांक 13 को मनोरंजन, 14 को उत्साह, 15 को लाभ, 16 को सहयोग, 17 को सुख, 18 को सामान्य, 19 को हैरानी। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 अगस्त एवं शुभांक 2, 6, 8।
कर्क- आर्थिक स्थिति निरंतर लाभदायक बनी रहेगी, किन्तु कभी-कभी कोई ऐसा खर्च भी आ सकता है, जिससे थोड़ी असुविधा बढ़ सकती है। जमीन-जायदाद संबंधी अगर कोई कानूनी मामला चल रहा हो, तो उसमें कुछ न कुछ सफलता मिल सकती है। घर-गृहस्थी को लेकर सावधान रहना होगा। दिनांक 13 को खर्च, 14 को सामान्य, 15 को प्रगति, 16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को सहयोग, 19 को मनोरंजन। कर्क लग्न के लिए सप्ताह स्वास्थ्य को देखते हुए परिश्रम करने का होगा। शुभ दिन 15 से 17 अगस्त एवं शुभांक 3, 5, 8।
सिंह- जमीन-जायदाद से लाभ होने की संभावना है किन्तु घर-गृहस्थी में अचानक खर्च की भी संभावना रहेगी। चलते हुए काम में कभी कोई झटका आ सकता है जिससे चिंतित होने के बदले सुधारने की चेष्टा होनी चाहिए। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना ही उचित होगा। दिनांक 13 को विश्राम, 14 को परेशानी, 15 को खर्च, 16 को सामान्य, 17 को प्रगति, 18 को लाभ, 19 को सुख। सिंह लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 अगस्त एवं शुभांक 1, 3, 9।
कन्या- आर्थिक गतिविधि पर विशेष दृष्टि रखना उचित होगा, जिससे कोई वादा पूरा करने में दिक्कत का अनुभव न हो। कानूनी बातों में भी सावधान रहने की आवश्यकता होगी और हड़बड़ी में कुछ भी करना उचित नहीं होगा। किसी प्रतिष्ठित महिला के द्वारा कोई समाधान प्राप्त हो सकता है। दिनांक 13 को मनोरंजन, 14 को प्रगति, 15 को लाभ, 16 को विचार, 17 को खर्च, 18 को परेशानी, 19 को सुधार। कन्या लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है। शुभ दिन 13 से 15 अगस्त एवं शुभांक 1, 4, 7।
तुला- जमीन-जायदाद को लेकर खर्च बढ़ने की संभावना है जिसकी भरपाई अच्छी आमदनी होते रहने से हो सकती है। कामधंधे में अच्छी प्रगति और सामान्य व्यवहार में शालीनता बने रहने से लोकप्रियता बढ़ती रहेगी, फिर भी सोच-समझ कर ही कदम उठाना उचित होगा। दिनांक 13 को विश्राम, 14 को लाभ, 15 को प्रगति, 16 को सहयोग, 17 को सुख, 18 को सामान्य, 19 को खर्च। तुला लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक हो सकता है। शुभ दिन 14 से 16 अगस्त एवं शुभांक 4, 6, 8।
वृश्चिक- कर्मक्षेत्र में निरंतर प्रगति होेते रहने से आर्थिक संचय में वृद्धि होते रहना संभव है। भविष्य अच्छे सपने दिखा सकता है जिसमें जो कुछ भी अच्छा लगे उस पर कदम उठाना लाभप्रद हो सकता है। कानूनी मामले में भी अच्छी प्रगति हो सकती है, किन्तु घर-गृहस्थी पर ध्यान रखना होगा। दिनांक 13 को चिंता, 14 को सामान्य, 15 को सुख, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को सहयोग, 19 को खानपान। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक रहेगा। शुभ दिन 15 से 17 अगस्त एवं शुभांक 3, 6, 8।
धनु- उचित समय पर कदम उठाते रहने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती रहेगी और कामधंधे में भी सफलता मिलती रहेगी। उत्साह में कमी न आने पाये और कामकाज की नीति में अनावश्यक बदलाव न आये, इसका ध्यान रखना होगा। कर्मक्षेत्र की व्यस्तता थकान पैदा कर सकती है। दिनांक 13 को मनोरंजन, 14 को परेशानी, 15 को कष्ट, 16 को सामान्य, 17 को सुख, 18 को लाभ, 19 को प्रगति। धनु लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 19 अगस्त एवं शुभांक 5, 7, 9।
मकर- स्थिति प्रगतिकारक होते हुए भी घर-गृहस्थी, कामधंधा और इष्ट-मित्र पर ध्यान लगाये रखना अनुकूलता बढ़ा सकता है। उत्साह में आकर ऐसा कदम उठाना अनुचित होगा जिससे परेशानी बढ़ जाए। आंतरिक संबंधों में यदि कोई तनाव चल रहा हो तो सुधार की संभावना रहेगी। दिनांक 13 को विश्राम, 14 को लाभ, 15 को उत्साह 16 को व्यस्तता, 17 को परेशानी, 18 को रुकावट, 19 को सुधार। मकर लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 13 से 15 अगस्त एवं शुभांक 2, 5, 8।
कुंभ- एकाधिक परेशानियां मानसिक शांति भंग कर सकती हैं और अनजाने में ही गलत कदम उठ सकता है, इसलिए किसी भी प्रकार के विवाद से बचते हुए शांति से काम करना उचित होगा जिससे आर्थिक संतुलन बनाये रखने में आसानी हो। जहां अनिश्चितता हो उस काम से बचना चाहिए। दिनांक 13 को मनोरंजन, 14 को प्रगति, 15 को मेल-मिलाप , 16 को सुख, 17 को सुविधा, 18 को सामान्य, 19 को बाधा। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 14 से 16 अगस्त एवं शुभांक 1, 3, 7।
मीन- कोई ऐसी परेशानी आ सकती है जिसका अनुमान नहीं हो। आपसी संबंधों में कड़ुआहट न आये, इसका ध्यान रखना होगा। आय के भले-बुरे स्रोत पर भी विचार करना आने वाले दिनों के लिए अच्छा होगा। किसी महिला मित्र के सहयोग से कोई नया अवसर प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दिनांक 13 को चिंता, 14 को सामान्य, 15 को खानपान, 16 को प्रगति, 17 को सुख, 18 को लाभ, 19 को विश्राम। मीन लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक लाभ का हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 अगस्त एवं शुभांक 1, 5, 7।
Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका साप्ताहिक राशिफल
Visited 324 times, 1 visit(s) today