
ग्रह संचरण- सूर्य मीन में, हर्शल मेष में, मंगल और राहु वृष में, केतु वृश्चिक में, गुरु, शनि और प्लूटो मकर में, बुध और शुक्र और कुम्भ में बाद शुक्र 16/03 को घं.27/01 से मीन में एवं चंद्रमा 15/03 को घं. 28/44 से मेष में, 18/03 को घं. 14/22 से वृष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 14/3 को सूर्य की मीन संक्रांति, मीन (खर) मास प्रारम्भ, 15/03 को श्रीराम कृष्ण परमहंस जयन्ती, 17/03 को वैनायिकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
मेष- अगर आपने सही ढंग से खर्च पर नियंत्रण नहीं किया तो आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए कोई भी आर्थिक कदम या लेन-देन समझकर करना चाहिए। यद्यपि कुछ बकाया भुगतान मिलते रहने से कठिनाई कम होगी कामकाज में लापरवाही और आलस्य का त्याग करना होगा। दिनांक 14 को परेशानी, 15 को खर्च, 16 को सुविधा, 17 को प्रगति, 18 को लाभ, 19 को सुख, 20 को खानपान। मेष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 17 से 20 मार्च एवं शुभांक 2, 4, 8।
वृष- कर्मक्षेत्र में चल रही किसी समस्या का सुखद समाधान हो सकता है। अगर कोई आर्थिक समस्या भी चल रहा हो तो उसका भी समाधान संभव है। इष्ट मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा और आपकी खुशी में वे आपका साथ देंगे। स्वास्थ्य के लिए सचेत रहना और समय का पालन करना आवश्यक होगा। दिनांक 14 का मनोरंजन, 15 को सुख, 16 को हैरानी, 17 को खर्च, 18 को सामान्य, 19 को लाभ, 20 को प्रगति। वृष लग्न के लिए सपताह कर्मव्यस्तता का रहेगा। शुभ दिन 15, 19 और 20 मार्च एवं शुभांक 1, 4, 9।
मिथुन- यदि अपने किसी कदम से आप संदेह में रहें तो उसे उठाने के पहले कई बार सोचना जरूरी होगा। अनावश्यक खर्चों से बचते रहकर आवश्यक खर्चों पर भी विचार करना उचित लग रहा है। कर्मक्षेत्र में जो अनुकूलता बन रही है उसे बारीकी से देखकर कोई भी कदम उठाना उचित होगा। मन को शांत रखें। दिनांक 14 को विश्राम, 15 को लाभ, 16 को प्रगति, 17 को सुख, 18 को सामान्य, 19 को खर्च, 20 को हैरानी। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह भविष्य के योजना बनाने का होगा। शुभ दिन 15 से 17 मार्च एवं शुभांक 2, 5, 8।
कर्क- कोई आर्थिक चिंता अचानक आ सकती है यद्यपि स्वाभाविक लाभ में कोई कमी प्राय: नहीं होगी। पारिवारिक क्षेत्र में थोड़ी समस्या अचानक ही उठ खड़ी हो सकती है जिसका समाधान विवेक, बुद्धि से करना उचित होगा। अकस्मत निर्णय से बचना चाहिए और शारीरिक, मानसिक शांति के लिए सोचकर कदम उठाना चाहिए। दिनांक 14 को खानपान, 15 को सुख, 16 को लाभ, 17 को प्रगति, 18 को सहयोग, 19 को व्यस्तता, 20 को समाधान। कर्क लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहेगा। शुभ दिन 16 से 18 मार्च एवं शुभांक 1, 3, 9।
सिंह- किसी पारिवारिक समस्या के समाधान में व्यस्तता हो सकती है। समय पर किया गया वादा न निभाने से तनाव बढ़ सकता है। कामकाज को लेकर व्यस्तता बढ़ सकती है और सामाजिक शिष्टाचार निभाने में आगे- आगे रहना पड़ सकता है। मौसमी परिवर्तन के प्रभाव से बचने के लिए समयानुकूल आचरण करें। दिनांक 14 को परेशानी, 15 को कष्ट, 16 को समाधान, 17 को लाभ, 18 को सुख, 19 को प्रगति, 20 को मनोरंजन। सिंह लग्न के लिए सप्ताह व्यस्त बनाये रख सकता है। शुभ दिन 17 से 19 मार्च एवं शुभांक 1, 4, 7।
कन्या- किसी पारिवारिक समस्या का समाधान करने में आप अपनी कुशल बुद्धि का प्रयोग करने में सफल रहेंगे। कर्मक्षेत्र में यदि कोई प्रतियोगिता चल रही हो तो थोड़ा भी प्रयास विजयी बना सकता है। कभी कभी उत्साह में कमी आ सकती है जिसे फिर से बनाये रखना जरूरी होगा। संतान की शिक्षा दिशा की चिंता दूर हो सकती है। दिनांक 14 को विश्राम, 15 को सुख, 16 को परेशानी, 17 को कष्ट, 18 को समाधान, 19 को लाभ, 20 को प्रगति। कन्या लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिनांक 15, 19 और 20 मार्च एवं शुभांक 3, 5, 8।
तुला- कर्मक्षेत्र में अधिक व्यस्तता बनी रह सकती है जिसका परिणाम भी सुखद हो सकता है, फिर भी मानसिक शांति और स्थिरता की आवश्यकता पड़ती रहेगी। किसी भी समस्या के तह में जाना और उसका निराकरण, अपनी बुद्धि से सोचना सहायक हो सकता है। परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं। दिनांक 14 को मनोरंजन, 15 को उत्साह, 16 को लाभ, 17 को प्रगति, 18 सामान्य, 19 को हैरानी और 20 को थकान। तुला लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहने की आशा है। शुभ दिन 15 से 17 मार्च एवं शुभांक 2, 4, 6।
वृश्चिक- घरेलू परिस्थितियों की उदासीनता कोई नयी समस्या पैदा कर सकता है, इस पर ध्यान रखना जरूरी होगा। आवेश में आकर कोई निर्णय लेना परेशानी का कारण बन सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रह सकती है किन्तु उत्साह से लगे रहें तो निश्चितता भी आ सकती है। खानपान संयमित रखें। दिनांक 14 को विश्राम, 15 को लाभ, 16 को आनंद, 17 को प्रगति, 18 को सुविधा, 19 को सहयोग, 20 को सामान्य। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह मध्यम फलदायी रहेगा। शुभ दिन 16 से 18 मार्च एवं शुभांक 3, 6, 8।
धनु- आर्थिक सुधारों की गति को यदि आप कर्मक्षेत्र में प्रयास जारी रखें तो प्रगति का रास्ता दिखायी पड़ेगा और आप उस पर सुविधा से चल सकेंगे। वाद विवाद, परीक्षा, प्रतियोगिता में अच्छी प्रगति हो सकती है। घर गृहस्थी और सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार और उनके विचार समझना प्रगतिकारक होगा। दिनांक 14 को चिंता, 15 को तनाव, 16 को समाधा, 17 को लाभ, 18 को सुख, 19 को सहयोग, 20 को समाधान। धनु लग्न के लिए सप्ताह उत्साहवर्द्धक रहेगा। शुभ दिन 17 से 19 मार्च एवं शुभांक 4, 6, 9।
मकर- आर्थिक समस्याओं का समाधान करते हुए संतोषप्रद लाभ की आशा कर सकते हैं। कर्मक्षेत्र में उत्साहपूर्वक लगे रहना अच्छा परिणाम दे सकता है फिर भी शीघ्रता में कोई कदम उठाना उचित नहीं होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बनी रहेगी और स्वास्थ्य भी प्राय: अनुकूल बना रहेगा। दिनांक 14 को विश्राम, 15 को प्रगति, 16 को तनाव, 17 को हैरानी, 18 को समाधान, 19 को लाभ, 20 को सुख। मकर लग्न के लिए सप्ताह सुखद रहने की आशा है। शुभ दिन 15, 19 और 20 मार्च एवं शुभांक 1, 4, 6।
कुम्भ- समुचित आय की कमी और खर्च में वृद्धि कभी कभी चिंता का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है जिसका समाधान आवश्यक होगा। फिर भी बुद्धि के सक्रिय रहने से समस्याओं का समाधान निकालना कठिन नहीं होगा। अत: पूरी निष्ठा से कामकाज में लगे रहें। दिनांक 14 को खानपान, 15 को लाभ, 16 को उत्साह, 17 को प्रगति, 18 को सुविधा, 19 को तनाव, 20 को हैरानी। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह खर्च पर नियंत्रण का रहेगा। शुभ दिन 15 से 17 मार्च एवं शुभांक 2, 4, 9।
मीन- शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान रखते हुए परिश्रम करना उचित होगा। उत्साह में आकर एेसा कोई कदम उठाना उचित नहीं होगा जिससे नयी समस्या उत्पन्न हो। खर्च और आमदमी में संतुलन बनाये रखना संचय की रक्षा कर सकता है। कभी कभी सही निर्णय करने में परेशानी हो तो शुभ चिंतकों से राय लेना अच्छा रहेगा। दिनांक 14 को विश्राम, 15 को उत्साह, 16 को लाभ, 17 को सुख, 18 को प्रगति, 19 को सहयोग, 20 को सामान्य। मीन लग्न के लिए सप्ताह प्रसन्नतादायक हो सकता है। शुभ दिन 16 से 18 मार्च एवं शुभांक 4, 6, 8।