शुगर से पाना चाहते हैं छुटकारा! आज से ही शुरू करें ये काम

Fallback Image

कोलकाताः मौजूदा भाग दौड़ के दौर में शुगर की समस्या बेहद आम हो चली है। खराब खानपान और जीवनशैली के चलते शुगर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि शुगर से छुटकारा पाने के लिए शुगर के मरीजों को गंभीरता से इसके उपाय करने चाहिए। शुगर के मरीज को वैसे तो अपनी दिनचर्या और जीवन शैली में सबसे पहले सुधार लाना चाहिए। शुगर के मरीज को सुबह जल्दी उठकर कम से कम 5 किलोमीटर की सैर अवश्य करनी चाहिए। सैर करने से एक तरफ जहां शरीर को ताजगी मिलती है वहीं शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है।

व्यायाम के साथ करें सैर

शुगर एक गंभीर समस्या है। शुगर का इलाज समय पर नहीं करने पर यह एक गंभीर खतरा भी बन सकती है। समस्या से समाधान का एक अच्छा उपाय है सुबह और शाम की सैर। जी हां, सैर करना एक तरफ जहां हमें ताजगी देता है वहीं शरीर को तरोताजा भी रखता है। 5 किलोमीटर की लंबी सैर के साथ हल्का व्यायाम इसमें सोने पर सुहागा होता है।

व्यायाम करें लेकिन सावधानी के साथ

कई दफा लोग शुगर के डर से अधिक व्यायाम करने लगते हैं। मरीज को लगता है कि ज्यादा पसीना बहाने से शुगर की समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा लेकिन, एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा नहीं है। ज्यादा पसीना बहाना मतलब ज्यादा थकान है। और शुगर के मरीज को इसके ख्याल रखना चाहिए।

शुगर के मरीज को डॉक्टर की सलाह पर ही हल्का व्यायाम करना चाहिए। साथ ही सबसे ज्यादा अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए।

अच्छा और पौष्टिक आहार से मिलेगा शुगर से छुटकारा

जी हां… शुगर के मरीज को बेहतर खानपान की व्यवस्था के साथ इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसका आहार किस प्रकार का है। वह पूरे दिन में भोजन किस प्रकार से ले रहा है और क्या ले रहा है?

आहार विशेषज्ञ मानते हैं कि भोजन में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और फल एवं कच्ची सब्जियां शुगर के मरीज का इलाज करने में कारगर भूमिका निभाते हैं।

खाएं चना, बादाम और पीएं मेथी का पानी रहे सेहतमंद

शुगर के मरीजों को भोजन में चने की सीमित मात्रा को शामिल करने की सलाह दी जाती है। साथ ही शुगर के मरीज को भुना चना, मेथी दाने का पानी और लौकी का जूस पीने की सलाह दी जाती है। भुना चना लंबे समय तक भूख लगने की प्रक्रिया को रोकता है तो वहीं शरीर में शुगर को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका निभाता है। वहीं, रात में भिगोई गयी मेथी दाने का पानी शुगर के मरीज के लिए रामबाण का काम करता है। इसमें लौकी का जूस, करेले का जूस एवं एलोवेरा का सेवन सोने पर सुहागा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

बेटी की हत्या पर बोले कांग्रेस नेता, ‘बढ़ रहा लव जिहाद, फैयाज ने ली जान’

हुबली: कर्नाटक के हुबली जिले में बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार(18 अप्रैल) को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ(23 साल) की मुस्लिम युवक आगे पढ़ें »

ऊपर