
पटना : राजगीर में नए रोपवे पर घाटियों की रोमांचक सैर का सपना जल्द पूरा होगा। इसका कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इसी के तहत गुरुवार को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार व बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी प्रभाकर ने रोपवे के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।
नए रोपवे का मेकैनिकल ट्रायल प्रारंभ कर दिया गया है। सभी पदाधिकारी नए रोपवे केबिन से ही ऊपर तक गए एवं वापस आये। लोअर टर्मिनल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। टर्मिनल के ऊपर जाने-आने के रास्ते में रेलिंग लगाने सहित फिनिशिंग एवं सजावट का काम अभी बाकी है। ऊपरी टर्मिनल के निर्माण में अभी कई कार्य शेष हैं, जिसे तेजी से पूरा करने का आदेश निर्माण कराने वाली एजेंसी राइट्स को दिया गया। इस दौरान प्रधान सचिव ने कहा कि बचे हुए कार्य को तेजी से कराया जाएगा। जब रोपवे कॉमर्शियल उपयोग के लिए तैयार हो जायेगा, तब इसका विधिवत उद्घाटन कराकर आमलोगों के लिए शुरू किया जाएगा।