
कोलकाता: रातभर सोने के बाद अगर आपकी नींद भी अलार्म की घंटी से नहीं खुलती तो ये खबर आपके लिए है! वैसे अलार्म की पहली घंटी के साथ उठना सबके लिए आसान नहीं है। कुछ लोग तो ऐसे भी होते है कि जो अलार्म का टोन सुनाई नहीं देता है तो कुछ उसके बजते ही उसे बंद कर देते हैं। अगर आप भी ऐसे ही करते हैं तो ये वीडियो आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की आराम से सोते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन तभी उसका कुत्ता आता है और उसे सोने नहीं देता। वह अपनी मालकिन को जगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता। इस हाइपरएक्टिव कुत्ते को देखने के बाद एक बात तो तय है कि अगर आपके पास भी ऐसा कुत्ता है तो आपको सुबह उठने के लिए किसी अलार्म की जरूरत तो पड़ती ही नहीं होगी।
ये देखिए वीडियो
अलार्म बजने के बावजूद जिनकी नींद नहीं खुलती वे इस अचूक उपाय को आजमायें👇🏻😅😅 pic.twitter.com/XkOZ4ONLqr
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 28, 2021
इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अलार्म बजने के बावजूद जिनकी नींद नहीं खुलती वे इस अचूक उपाय को आज़मायें।