
मालबाजार : झारखंड देवघर बाबा नगरी से वापस असम लौट रही एक चार पहिया वाहन बुधवार को जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट ब्लॉक के अधीन रेड बैंक चाय संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई । हादसे में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि वाहन में सवार कावरिया बाल – बाल बच गये । सूत्रों के मुताबिक गत कई दिन पहले पड़ोसी राज्य असम से एक जत्था बाबा धाम गया हुआ था । शिव लिंग में जल चढ़ाकर वापस लौटने के क्रम में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंबा से टक्करा गया । इस बारे में कांवरियों ने बताया की भोले बाबा का कृपा से हम सभी सुरक्षित बच निकले और किसी को चोट तक नहीं आयी । दूसरी ओर घटना की खबर पाकर बानरहाट थाने की पुलिस वाहन को अपनें कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है ।