
नई दिल्ली : सुरक्षित यौन संबंध का महत्व समझने वाले लोग कंडोम का इस्तेमाल करना नहीं भूलते हैं। बेशक कंडोम के इस्तेमाल से यौन संचारित रोगों और अनचाहे गर्भ का खतरा टल जाता है। मार्केट में कई फ्लेवर्स के कंडोम उपलब्ध हैं, लेकिन अब जल्द ही मार्केट में सब्जी-थीम वाले कंडोम की एंट्री हो सकती है। दरअसल, द हॉर्टिकल्चरल सोसायटी के नेतृत्व में सब्जी-थीम वाले कंडोम अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका मकसद सेक्स लाइफ और इंटीमेसी में नया रोमांच लाना है। इस संगठन ने विभिन्न फलों और सब्जियों के फ्लेवर में कंडोम की एक स्वस्थ श्रेणी का उत्पादन किया है। बगीचे के केंद्र से देखने में कंडोम के ये पैकेट असल में बीज की तरह दिखते हैं। सब्जी थीम वाले कंडोम को देखने के बाद तो यही लगता है कि गर्भनिरोधक के एक नए युग की जल्द ही शुरुआत होने वाली है।