
उत्तर प्रदेश : लखनऊ में बीजेपी की जीत के बाद नई सरकार के गठन में मुख्यमंत्री के साथ 40 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं| इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 21 या 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है|बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कैबिनेट में जातीय संतुलन बैठाने के लिए लगभग 2 दर्जन से ज्यादा मौजूदा मंत्रियों के साथ नए चेहरों को भी शामिल करने की पॉलिसी बनाई है|दरअसल, यूपी सरकार के नए स्वरूप को लेकर पिछले 2 दिनों तक दिल्ली दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी, अमित शाह,जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी अनुराग ठाकुर से मुलाकात की, जिसके बाद वे बीते सोमवार को लखनऊ लौट आए हैं|हालांकि, सूत्रों का कहना है कि योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल आने वाले दिनों में फिर से दिल्ली जाएंगे, जिसके बाद अमित शाह,जेपी नड्डा, बीएल संतोष और धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक में मंत्रियों के नामों पर मुहर लगेगी|