नेचुरल निखार के लिए इस्तेमाल करें ये 4 घरेलू फेस पैक

Fallback Image

कोलकाता : सर्दियों में स्किन का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। सर्द हवाओं के कारण स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। महिलाएं त्वचा संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ये काफी महंगे होते हैं और इसमें मौजूद केमिकल स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप त्वचा संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू टिप्स अपना सकते हैं। इस लेख में आपको घरेलू पैक के बारे में बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं।
1. केले और शहद का फेस पैक
केले और शहद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। आप इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल निखार पा सकते हैं। इससे फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में पके केले को मैश करें, अब इसमें एक चम्मच शहद और क्रीम मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें, फिर इसे चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
2. पपीता का फेस पैक
पपीता में विटामिन-ए पाया जाता है, जो स्किन के लिए काफी जरूरी होता है। इससे फेस पैक बनाने के लिए आप पपीते को टुकड़ों में कर लें, अब इसका पेस्ट बना लें। इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से चेहरे की चमक बरकरार रहेगी।
3. टमाटर का फेस पैक
यह फेस पैक मुंहासे, ब्लैकहेड की समस्या में लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए एक कटोरी में 2-3 चम्मच टमाटर का रस लें, इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
4. चंदन और बेसन का पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एक चुटकी हल्दी मिला दें। अब इसमें दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे को लगाएं, 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम हो सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर