पेट की गड़बड़ी ने कर रखा है परेशान? शुरू कर दें इन 3 मसालों का सेवन

कोलकाता : आजकल बेवक्त खाने और सोने की गड़बड़ टाइमिंग की वजह से हर तीसरा व्यक्ति पेट की खराबी से जूझ रहा है। किसी को गैस-एसिडिटी की दिक्कत है तो किसी का पेट अफरा रहता है। यह सब समस्याएं सुबह के वक्त ढंग से पेट साफ न होने की वजह से होती हैं। आज हम उन 3 मसालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सेवन करके आप अपने पेट को चुस्त-तंदरुस्त रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि वे मसाले कौन से हैं।
पाचन तंत्र को मजबूत करने वाले मसाले
अदरक : आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक पेट का हाजमा दुरुस्त रखने के लिए अदरक का सेवन बहुत फायदा पहुंचाता है। इसमें ऐसे कुदरती गुण होते हैं, जो पेट में गैस को खत्म मरोड़ को बंद कर देते हैं। सुबह जी मिचलाने या चक्कर आने पर भी इसका सेवन काफी राहत दिलाता है। आप सब्जी में अदरक डालकर खा सकते हैं या फिर पानी में अदरक घोलकर पी सकते हैं। दोनों ही स्थितियों में बराबर का फायदा होता है।
धनिया बीज : धनिया का प्रयोग हजारों साल से हमारी सब्जियों में होता आ रहा है। इसकी सुगंध से न केवल सब्जी का टेस्ट बढ़ जाता है बल्कि पेट का हाजमा भी दुरुस्त रहता है। धनिया के बीज में पाचन तंत्र को मजबूत करने वाले जबरदस्त गुण होते हैं। गैस-एसिडिटी या बार-बार पेट खराब होने की समस्या यानी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम में इसे खाने से आराम मिलता है।
जीरा : जीरा में प्रचुर मात्रा में डाइटरी फाइबर मौजूद होता है, जिससे पेट का पाचन तंत्र मजबूत करने में काफी मदद मिलती है। इससे कब्ज और एसिडिटी में भी राहत मिलती है। ज्यादा भोजन खा लेने पर जीरे का सेवन उसे पचाने में मदद करता है और गैस-खट्टी डकारों से निजात दिलाता है। जीरा को आप पानी में गर्म करके भी खा सकते हैं। इससे भी सेहत को फायदा होता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले अप्रैल में ममता करेंगी मिदनापुर का दौरा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले नए जिले का दौरा शुरू कर रही हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में पूर्व मिदनापुर जाएंगी। आगे पढ़ें »

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों को लगाते थे चूना, 3 गिरफ्तार

लेकटाउन में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में चलता था ठगी का गोरखधंधा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : लेकटाइन इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में बेरोजगार युवाओं से आगे पढ़ें »

ऊपर