छपरा में अनोखी शादी: 65 साल के बुजुर्ग की निकली बारात, शादी के 42 साल बाद दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा; सेल्फी लेने को उमड़ी भीड़

छपराः बिहार के छपरा जिले में एक ऐसी बारात निकली जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इतना ही लोगों में दूल्हे के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी देखने को मिली। दरअसल यहां दूल्हा बनकर शादी के 40 साल बाद गवना दोंगा कराने ससुराल छपरा के आमडाढी जा रहे 65 वर्षीय कमल सिंह को देखने के लिए गुरूवार देर शाम एकमा ठहर गया। अपनी आधा दर्जन बेटियों को पुलिस में भर्ती कराने वाले नाचाप गांव निवासी कमल सिंह की 42 साल पहले शादी हुई थी।

हालांकि मनमुटाव के कारण शादी के बाद वे ससुराल नहीं गये। फिर चार दशक बाद आत्म परिवर्तन हुआ तो दोंगा गवना की रस्म पूरे गाजे-बाजे, हाथी-घोड़ा और गाड़ियों के काफिले के साथ आमडाढ़ी गांव पहुंचे। चमकती मूंछों को बार-बार ऐंठते हुए और रथ पर सवार दूल्हा बने कमल सिंह के साथ लोग सेल्फी ले रहे थे जो आकर्षण का केंद्र था। बाजार में जाम से निपटने के लिए एकमा पुलिस मुस्तैद रही। वहीं बुजुर्ग दंपति के बच्चों ने गवना दोंगा की रस्म के लिए मां को 15 अप्रैल 2022 को मायके भेज दिया।
इसके बाद पिताजी को घोड़े वाली बग्घी पर बैठाकर उनके ससुराल ले गए। यहां बारात जैसे माहौल में कई लोग शामिल हुए। इस उम्र में दूल्हा-दुल्हन बने राजकुमार सिंह और शारदा देवी की खुशी साफ देखने को मिली। बता दें कि राजकुमार मशहूर सेवन सिस्टर्स के पिता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सातों बहनें बिहार पुलिस और सेना में कार्यरत हैं। उन्होंने बेटियों को नौकरी दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया है। वहीं अपने इकलौते बेटे को इंजीनियर बनाया है। राजकुमार गांव में आटा चक्की चलाते हैं।
क्या होता है दोंगा गौना?
एकमा के आमदाढ़ी निवासी राजकुमार की शादी 42 साल पहले पांच मई को शारदा देवी के साथ हुई थी। लेकिन ससा-ससुर की मौत की वजह से पत्नी का दोंगा (गौना) नहीं हो पाया था। इस रस्म में पत्नी को मायके से अपने पति के घर दोबारा जाना होता है। राजकुमार और शारदा के बच्चों ने उनकी इस रस्म को यादगार बना दिया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

सुरंग से निकले श्रमिकों को मिलेगी 1-1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, इन्होंने किया ऐलान

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को बुधवार को श्रमिकों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें एक-एक आगे पढ़ें »

IND W Vs ENG W: अंतिम ओवर में महिला-ए टीम ने किया कमाल, इंग्लैंड को 3 रन से दी मात

मुंबई : भारत की महिला ए टीम ने बुधवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड महिला आगे पढ़ें »

यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र ने वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया

बंगाल में मंत्रियों-विधायकों की वेतन में हुई बढ़ोतरी, अब इतनी हो गई सैलरी

श्रमिकों की पीएम मोदी से हुई बात, बताया किस तरह टनल में बिताते थे रात

फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे कई खिलाड़ी, मत्था टेककर लिया मां का आशीर्वाद

मणिपुर में केंद्र सरकार को बड़ी कामयाबी, हिंसा छोड़ने पर UNLF ने किया हस्ताक्षर

गुजरात जा रही थी स्पेशल ट्रेन, अचानक से बीमार पड़ गए 90 यात्री

छह महीने बाद भारत वापस लौटी अंजू, पति को छोड़ पाकिस्तान में की थी दूसरी शादी

ऊपर